Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeLife Styleपतली आईब्रो हो गई है तो रोज इस तेल से करें भौंहों...

पतली आईब्रो हो गई है तो रोज इस तेल से करें भौंहों की मालिश, तेजी से बढ़ेगा ग्रोथ


हाइलाइट्स

कैस्‍टर ऑयल में कई ऐसे पोषक तत्‍व होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं.
इस्‍तेमाल के पहले पैच टेस्‍ट जरूर करें, जिससे पता चले कि यह एलर्जी तो नहीं कर रहा.

Bhauhon Ke Liye Arandi Ka Tel: काले घने आईब्रो खूबसूरती का प्र‍तीक होते हैं. ये आपके लुक को बोल्‍ड बनाने का काम तो करते ही हैं, इससे आपका चेहरा काफी आकर्षक भी नजर आता है. लेकिन कई लोगों के भौंहों के बाल उम्र के साथ पतले होते चले जाते हैं जिसकी वजह से उन्‍हें आईब्रो को घना दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लेना पड़ता है. हालांकि अधिक मेकअप की वजह से यहां के बालों को और भी नुकसान हो सकता है और ये पतले हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप इन्‍हें परमानेंट मोटा करने के कुछ घरेलू उपाय की तलाश में हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.

करें कैस्‍टर ऑयल का इस्‍तेमाल
हेल्‍थलाइन
के मुताबिक, कैस्‍टर ऑयल में कई ऐसे पोषक तत्‍व होते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाने और इन्‍हें घना करने का काम कर सकते हैं. यह आईब्रो और आईलैश के झड़ने की समस्‍या को भी हील करने का बड़ी आसान से काम कर सकता है. ऐसे में अगर आप इसका सही तरीके से इस्‍तेमाल करें तो आपके आईब्रो घने बन सकते हैं. इसके लिए आप दो तरह के कैस्‍टर ऑयल का इस्‍तेमाल करें. पहला है कोल्‍ड प्रेस्‍ड कैस्‍टर ऑयल और दूसरा है जमाइकन ब्‍लैक कैस्‍टर ऑयल.

इस तरह करें इस्‍तेमाल
आप इसे रात या दिन कभी भी अपने आईब्रो पर अप्‍लाई कर सकते हैं. हालांकि इसका इस्‍तेमाल रात के वक्‍त करना अधिक फायदेमंद हो सकता है.
इस बात का जरूर से ध्‍यान रखें कि ऑयल अप्‍लाई करने से पहले आपका चेहरा अच्‍छी तरह से धुला हो और किसी तरह का मेकअप चेहरे पर नहीं हो.

ये भी पढ़ें: बालों को सिल्की-शाइनी और मजबूत बनाती है ये सब्जी, 3 तरह से करें इस्तेमाल, दो दिन में ही रुक जाएगा हेयर फॉल

 आप कॉटन बड या साफ धुले मस्‍कारा वॉन्‍ड अप्‍लायर की मदद से इसे अपनी भौंहों पर अप्‍लाई कर सकते हैं.
इसे अप्‍लाई करने के बाद कुछ देर भौंहों पर हल्‍के हाथों से मसाल करें. इस बात का ध्‍यान रखें कि ये आंखों में ना जाए.
-आप इसे रात के वक्‍त भौंहों पर अप्‍लाई करें और सुबह के वक्‍त ठंडे पानी से इसे अच्‍छी तरह सापु कर लें.

इस बात का रखें ख्याल
जब भी आप इसे चेहरे पर अप्‍लाई करें तो पहले पैच टेस्‍ट करना बहुत ही जरूरी है. ऐसा करने से पता चलेगा कि आपको किसी तरह की एलर्जी तो नहीं हो रही. इसके अलावा प्रेग्‍नेंट महिलाओं को भी इसका इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए.

Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments