Home Life Style पतले बालों को तुरंत दिखाना है घना? कमाल के हैं ये 2 हेयर हैक्स, चिपके बालों में भी आता है वॉल्‍यूम

पतले बालों को तुरंत दिखाना है घना? कमाल के हैं ये 2 हेयर हैक्स, चिपके बालों में भी आता है वॉल्‍यूम

0
पतले बालों को तुरंत दिखाना है घना? कमाल के हैं ये 2 हेयर हैक्स, चिपके बालों में भी आता है वॉल्‍यूम

[ad_1]

हाइलाइट्स

ये हैक्‍स आसानी से बालों पर किया जा सकता है.
बालों के कॉम्‍ब करने के तरीके में बदलाव लाएं.

Hacks For Thin Hair : खूबसूरत बाल आपके लुक को बेहतर बनाने का काम करता है. यही वजह है कि बालों को घना और मोटा बनाने के लिए हम हर तरह से प्रयास करते हैं. लेकिन कई महिलाएं ऐसी हैं जिनके बाल पतले और हल्‍के हो  चुके हैं. ऐसी महिलाओं के लिए सबसे मुश्किल भरा काम होता है बालों में स्‍टाइल करना. पतले बालों में वॉल्यूम नहीं होता, जिस वजह से वे चिपके हुए दिखते हैं. अगर आप भी अपने पतले बालों से परेशान हैं और उन्‍हें घना व बाउंसी बनाने के लिए हर वक्‍त उपाय ढूंढती रहती हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. यहां हम 2 ऐसे हैक्‍स बना रहे हैं जिनकी मदद से आप रोज बालों में वॉल्‍यूम क्रिएट कर सकते हैं.

बालों को घना दिखाने के लिए अपनाएं ये 2 हैक्‍स

करें उल्‍टा कॉम्‍ब
अगर आप बिना किसी प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल किए बालों को घना दिखाना चाहते हैं तो आप उल्‍टा कॉम्‍ब तकनीक को फॉलो करें. इसके लिए आप बालों को अच्‍छी तरह से सुलझा लें और फिर आगे की ओर झुककर सारे बाल आगे कर लें. अब पीछे से आगे की तरह बालों में कंघी करें. 8 से 10 बार ऐसा करने के बाद आप बालों को दोबारा पीछे कर लें. आपके बाद घनें  और वॉल्‍यूम से भरपूर दिखेंगे.

 

करें हेयर स्‍प्रे का इस्‍तेमाल
पहले बालों को उल्‍टा कॉम्‍ब कर लें और फिर बालों को पीछे की तरफ कर लें. अब क्राउन एरिया के बालों का छोटा छोटा पार्टीशन बनाएं और जड़ के पास हेयर स्‍प्रे करें. धीरे धीरे आगे से पीछे तक आप हेयर स्‍प्रे करते जाएं. ध्‍यान रहे कि स्‍प्रे जड़ के पास या उससे 1 इंच की दूरी पर ही करें. कुछ देर में बाल घने दिखने लगेंगे. अब आप हेयर स्‍टाइल बना लें. आप सबसे पहले बालों में मांग निकालें. फिर अपने बालों को चुटकी से पकड़ें और जड़ में हेयर स्प्रे करें. आप ऐसा अपने पूरे बालों में करें. बेहतर होगा कि आप आगे से पीछे की तरह हेयर स्‍प्रे करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

इसे भी पढ़ें : मेकअप के बाद भी दिखता है चेहरे पर दाग? पिगमेंटेशन छिपाने के लिए अपनाएं सही तरीका, फॉलो करें टिप्‍स

ये भी पढ़ें: बालों के लिए वरदान है ये तेल, सर्दियों में इन तरीकों से करेंगे इस्तेमाल तो मिलेंगे कई सारे फायदे

Tags: Hair Beauty tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link