Home National ‘पता नहीं कब गिर जाए बम…’ इजराइल से लौटे विपिन ने कहा-सपने में अब आती है सायरन की आवाज

‘पता नहीं कब गिर जाए बम…’ इजराइल से लौटे विपिन ने कहा-सपने में अब आती है सायरन की आवाज

0
‘पता नहीं कब गिर जाए बम…’ इजराइल से लौटे विपिन ने कहा-सपने में अब आती है सायरन की आवाज

[ad_1]

मनीष पुरी/भरतपुर.इजरायल-हमास युद्ध के बीच चल रहे युद्ध में कई देशों के नागरिक फंसे हैं. हालांकि, भारत सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर रही है. घर लौट रहे इन लोगों में अब भी खौफ हैं. ऐसे ही छात्र हैं विपिन शर्मा जो हाल ही में भरतपुर लौटे हैं. युद्ध के मंजर से विपिन अब तक खौफ में हैं.

सायरन की आवाज से डर जाते थे
विपिन ने बताया सायरन की आवाज सुनकर शेल्टर में घुस जाते थे. यह युद्ध किसी दुर्दान्त कथा से कम नहीं हैं. विपिन शर्मा ने बताया कि वे युद्ध होने पर इतने भयभीत थे कि सपने में भी उन्हें बजते सायरन की आवाज सुनाई देती थी. विपिन एरियल यूनिवर्सिटी मे कैंसर पर इजरायल के वेस्ट बैंक में शोध कर रहे हैं. विपिन ने बताया कि वे गाजा पट्टी से 100 किलोमीटर दूर रह रहे थे.

पता नहीं कब गिर जाए मिसाइल
विपिन बताते हैं कि युद्ध के दौरान उन्हें डर लगता रहता था कि क्या पता कब मिसाइल उनके ऊपर गिर जाए. हालांकि जहां युद्ध चल रहा था, वह जगह गाजा में थी लेकिन युद्ध की दहशत दिलों दिमाग में बैठ चुकी थी. एरियल यूनिवर्सिटी ने युद्ध को देखते हुए बॉम्ब शेल्टर बना रखे थे. जैसे सायरन की आवाज आती थी तभी इन शेल्टर की शरण में चले जाते थे. इस दौरान सायरन बजने के 10 सेकंड के अंदर शेल्टर में जाना पड़ता था.

45 मिनट तक आंखों के सामने गोलियां बरसाते रहे हमास आतंकी… इजराइल से लौटी राजस्थान की बेटी ने सुनाई खौफनाक कहानी

पत्नी व बच्चों को ले जाने की थी तैयारी
विपिन शर्मा बताते हैं कि वे अपनी पत्नी व पुत्र को ले जाने के लिए वीजा की तैयारी कर ली थी. लेकिन युद्ध की वजह से अभी कैंसिल करा दिया है. जब तक शान्ति नहीं होती है तब तक जाने का कोई इरादा नहीं है. विपिन शर्मा के पिता उमेश शर्मा राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान निदेशालय में सहायक प्रशानिक अधिकारी से सेवानिवृत हैं.

Tags: Bharatpur News, Hamas attack on Israel, Israel, Israel attack on palestine, Israel-Palestine Conflict, Rajastahn

[ad_2]

Source link