Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeNationalपति आलोक को रास्ते से हटा देना चाहती थीं PCS ज्योति मौर्य?...

पति आलोक को रास्ते से हटा देना चाहती थीं PCS ज्योति मौर्य? अफेयर वाले कमांडेंट की जांच में खुलासा; ऐक्‍शन कभी भी


PCS Jyoti Maurya: बरेली में तैनात महिला पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या के साथ विवादों में घिरे जिला कमांडेंट मनीष दुबे डीजी होमगार्ड्स द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में बुरी तरह फंस गए हैं। रिपोर्ट में पाया गया है कि ज्योति मौर्या के साथ मिलकर मनीष उसके पति आलोक को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश कर रहे थे। वहीं अमरोहा में तैनात रही महिला होमगार्ड के साथ अश्लील हरकत करने, उसे प्रताड़ित करने के भी आरोप पाए गए हैं। फिलहाल, दोनों मामलों में फंसे मनीष दुबे का निलंबन पर शासन कभी भी कार्रवाई कर सकता है। रिपोर्ट पर कार्रवाई से पहले सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

रिपोर्ट में मनीष दुबे को निलंबित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है। प्रमुख सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ज्योति मौर्या के पति आलोक ने मनीष दुबे पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। आलोक का कहना है कि मनीष का मेरी पत्नी से करीबी संबंध है और दोनों मिलकर उन्हें रास्ते से हटाना चाहते हैं। दरअसल, आलोक ने ज्योति मौर्य का मोबाइल क्लोन कर रखा था।

पुलिस ने जांच में पाया कि जो भी वाट्सएप ज्योति और मनीष दुबे के बीच आते थे, वह आलोक के पास भी समानान्तर रूप से उसके वाट्सएप पर भी आते थे। उसने एक ऐप की मदद से ज्योति के वाट्सएप से क्यूआर कोड स्कैन कर उसका मोबाइल क्लोन कर रखा था। इसी जरिये से उसने मनीष और ज्योति के बीच उसे हटाने की साजिश के संदेश भी पढ़ लिए।

आलोक की तरफ से एक आडियो क्लिपिंग भी उपलब्ध कराई गई है, जिसमें कथित तौर पर मनीष दुबे व ज्योति मौर्या उनकी हत्या के तरीके पर बातचीत कर रहे हैं। आलोक के शिकायती पत्र पर डीजी होमगार्ड्स बीके मौर्या ने प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड्स संतोष कुमार को जांच सौंपी थी। डीआईजी की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही डीजी बीके मौर्या ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। जांच अधिकारी ने मनीष दुबे की पत्नी के साथ चल रहे विवादों का भी जिक्र किया है। मनीष पर पत्नी ने भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। साथ ही उनके चरित्र पर भी सवाल उठाया था।

इन विवादों के कारण शासन ने दो जुलाई को जिला कमांडेंट मनीष को गाजियाबाद के महोबा स्थानान्तरित कर दिया था। उन्होंने अगले ही दिन महोबा पहुंच कर कार्यभार तो ग्रहण कर लिया लेकिन उसके बाद से ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं। गुलाबी गैंग की ओर से मनीष दुबे के विरोध में आंदोलन का ऐलान किए जाने से विभाग में हड़कंप की स्थिति है।

12 होमगार्डों की बर्खास्तगी पर चर्चा में आए थे मनीष

अमरोहा। मनीष दुबे अमरोहा में तैनाती के दौरान एक साथ 12 होमगार्ड जवानों को बर्खास्त करने के कारण भी विवादों में घिर गए थे। मनीष के खिलाफ शासन स्तर पर हुई जांच में ये मामले भी खुले हैं। मनीष अमरोहा में साल 2018 से 2022 तक तैनात रहे। इस दौरान अपनी कार्यशैली एवं स्टाफ के साथ टकराव के चलते वह लगातार चर्चा में रहे। मार्च-19 में मनीष ने एक साथ 12 होमगार्डों की बर्खास्त कर दिया था। उनके इस फैसले से होमगार्डों में काफी नाराजगी थी। उन्होंने खुलेआम मनीष पर मनचाही तैनाती देने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। इस मामले में प्रदेश भर के होमगार्ड लामबंद हो गए थे। प्रदेश भर में हुए आंदोलनों को देखते हुए होमगार्डों की बर्खास्तगी का फैसला वापस लेना पड़ा था।

महिला होमगार्ड से करते थे अश्लीलता

डीजी वीके मौर्य ने बताया कि अमरोहा में तैनाती के दौरान मनीष पर एक महिला होमगार्ड को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। महिला ने आरोप लगाए हैं कि उनसे मनीष जबरन संबंध बनाना चाहते थे। उससे अश्लील बातें करते थे। उसके द्वारा मना करने पर उसे ड्यूटी परेड से निकाल दिया गया। बाद में जब वह होमगार्ड के पूर्व डीजी से मिली तब जाकर उसकी ड्यूटी बहाल हुई। इस महिला होमगार्ड के आरोपों की भी जांच की गई है। जिसमें उसने साफ बयान दिया है कि वह उससे अश्लील बातें करते थे। इन दोनों ही मामलों में उन्हें निलंबित करने, पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति शासन से मांगी गई है। 

जांच में इसी संदेश को आधार बनाते हुए आलोक की हत्या की साजिश रचने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति मांगी गई है। अगर अनुमति मिली तो दोनों के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इसी तरह महिला होमगार्ड से अश्लीलता के मामले में भी एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी गई है।

‘इसकी कहानी हमेशा के लिए खत्म कर देते हैं’

एक संदेश में मनीष ने ज्योति से पूछा..मैं सोच रहा था कि क्यों न इसे रास्ते से हमेशा के लिए हटा दिया जाए। यह बार-बार परेशान कर रहा है। इस पर ज्योति ने बदले में पूछा कि कौन आलोक…। इसके जवाब में मनीष ने कहा कि हां…। मनीष ने फिर कहा-इसकी कहानी हमेशा के लिए खत्म कर देते हैं। इस पर ज्योति मौर्या ने हामी भरते हुए कहा ओके…। यह वाट्सएप चैट को आधार बनाकर ही डीजी होमगार्ड ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी है।

अमिताभ ठाकुर बोले-ज्‍योति पर भी समान रूप से हो ऐक्‍शन

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का कहना है कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ निलंबन सहित अन्य कार्रवाई सही की जा रही है। उन्होंने मांग की कि समान प्रकार के आरोप लगने के बाद भी ज्योति मौर्य के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान मात्र लिंग के आधार पर लोगों में भेदभाव किए जाने का अधिकार नहीं देता है। उन्होंने इसे आपत्तिजनक बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रथम दृष्टया समान प्रकार के आरोप पाए जाने की स्थिति में मनीष दुबे और ज्योति मौर्य के विरुद्ध समान प्रकार की कार्रवाई की जाए ताकि संविधान प्रदत्त समानता के अधिकार का किसी भी प्रकार से विचलन न हो।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments