ऐप पर पढ़ें
जिंदा रहने के लिए इंसान को जिस तरह से भोजन, पानी और आक्सीजन की जरूरत होती है। उसी तरह से खुश रहना भी जरूरी है। खुशी लाइफ की काफी सारी टेंशन को चुटकियों में खत्म कर देती है और आप हेल्दी लाइफ जी सकते हैं। तो हंसने-हंसाने के इस दौर को जारी रखें और इन मजेदार से चुटकुलों को पढ़ लें। साथ ही अपने दोस्तों को भी इसे फॉरवर्ड करें। जिससे कि वो भी हंसकर अपने स्ट्रेस को कम कर सकें। पढ़ें ये मजेदार जोक्स।
Funny Jokes In Hindi
समय एक सा नहीं रहता यारो,
सबका बदलता है…!
जो कपडे अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे,
आज हमारे बैंड वाले पहनते हैं…
पति ने ऑफिस में बैठे-बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया-
पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में,
तभी वाइफ का कमेंट आया-
धरती छूते ही सब्जी ले आना अपने भवन में,
वरना…..एक भी बाल नहीं बचेंगे तुम्हारे चमन में।
जीभ में एक भी हड्डी नहीं होती है,
लेकिन, यही जीभ इंसान की
सारी हड्डियां तुड़वाने की ताकत रखती है।
चाणक्य ने रफ कॉपी में ये बात लिखी ती।