Home National पति ने पत्नी से की चिकचिक: ससुर को आया गुस्सा, दामाद के पेट में घुसेड़ दिया चाकू, हालात गंभीर

पति ने पत्नी से की चिकचिक: ससुर को आया गुस्सा, दामाद के पेट में घुसेड़ दिया चाकू, हालात गंभीर

0
पति ने पत्नी से की चिकचिक: ससुर को आया गुस्सा, दामाद के पेट में घुसेड़ दिया चाकू, हालात गंभीर

[ad_1]

हाइलाइट्स

धौलपुर शहर में हुई वारदात
दामाद पर हमले के बाद ससुर हुआ फरार
हमले का शिकार हुआ दामाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है

हरवीर शर्मा.

धौलपुर. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक को अपनी पत्नी (Wife) से बहस करना भारी पड़ गया. इससे गुस्साए युवक के ससुर ने उस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल दामाद को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से आरोपी ससुर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

पुलिस के अनुसार वारदात धौलपुर कोतवाली इलाके में गुलाब बाग चौराहे के पास रविवार को सुबह हुई. वहां पुल के नीचे रह रहे राहुल वाल्मीकि और उसकी पत्नी नीतू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. राहुल उत्तरप्रदेश के भदोही का रहने वाला है. घायल राहुल ने बताया कि रविवार सुबह उसका पत्नी नीतू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. विवाद के दौरान उनके पास ही रहने वाला ससुर लखन वाल्मीकि आक्रोशित होकर वहां पहुंच गया.

आपके शहर से (धौलपुर)

पुलिस ने घायल युवक को कराया अस्पताल में भर्ती
ससुर लखन ने आते ही उसके पेट के पास चाकू से हमला कर दिया. जानलेवा हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पर वह चिल्लाया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे. यह देखकर ससुर लखन मौके से फरार हो गया. बाद में लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी. सूचना पर धौलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया.

दामाद नहीं दी अभी तक ससुर के खिलाफ रिपोर्ट
राहुल पेट के पास में चाकू लगने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल राहुल की ओर से अभी तक पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि गुलाब बाग पुल के नीचे कई परिवार रहते हैं. ये शहर में भीख मांगने और कबाड़ बीनने का काम करते हैं. उसी से ये लोग अपने परिवार का पेट पालन करते हैं.

Tags: Crime News, Dholpur news, Rajasthan news, Rajasthan News Update

[ad_2]

Source link