Home Life Style पति-पत्नी के बीच तनाव और बार-बार ब्रेकअप की वजह बन सकती है नेल पॉलिश! जानिए कौन से रंग भूलकर भी न लगाएं

पति-पत्नी के बीच तनाव और बार-बार ब्रेकअप की वजह बन सकती है नेल पॉलिश! जानिए कौन से रंग भूलकर भी न लगाएं

0
पति-पत्नी के बीच तनाव और बार-बार ब्रेकअप की वजह बन सकती है नेल पॉलिश! जानिए कौन से रंग भूलकर भी न लगाएं

[ad_1]

Vastu For Nail Polish Color: आजकल हर महिला फैशन और स्टाइल के हिसाब से अलग-अलग रंग की नेल पॉलिश लगाना पसंद करती है. कोई काली लगाता है, कोई लाल, तो कोई चमकदार रंग. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो रंग आप रोज अपने हाथों पर लगाती हैं, वह आपके जीवन को भी प्रभावित कर सकता है? वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ खास रंग ऐसे होते हैं जो शरीर पर लगाने से नकारात्मक असर डाल सकते हैं. नेल पॉलिश का रंग भी उन्हीं में आता है. गलत रंग की नेल पॉलिश आपकी नींद, रिश्तों, और मन की शांति तक को बिगाड़ सकती है. कई बार लोग सोचते हैं कि सब ठीक है लेकिन फिर भी दिक्कतें बनी रहती हैं. ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर गलती कहां हो रही है.

ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री रवि पाराशर के अनुसार, छोटे-छोटे बदलाव भी बड़ा असर डाल सकते हैं. शरीर पर लगाया गया रंग, खासकर नेल पॉलिश जैसी चीजें भी जीवन की दिशा को प्रभावित करती हैं. इसलिए नेल पॉलिश लगाते वक्त भी सावधानी जरूरी है.

कौन-कौन से रंग की नेल पॉलिश नहीं लगानी चाहिए?

1. काली नेल पॉलिश
काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. इसे लगाने से मन भारी रहता है और मूड बार-बार बदलता है. कई बार यह गुस्सा और चिड़चिड़ापन बढ़ा देता है जिससे रिश्तों में दूरी आ सकती है.

2. गहरा लाल रंग
लाल रंग देखने में आकर्षक होता है लेकिन गहरा लाल रंग उत्तेजना और गुस्से को बढ़ाता है. इसे लगाने से मन बेचैन रहता है और पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां बढ़ सकती हैं.

3. चमकदार या मेटालिक रंग
बहुत ज्यादा चमक वाले या मेटालिक शेड्स जैसे गोल्डन, सिल्वर वास्तु के अनुसार मन को भटकाते हैं. इससे ध्यान कम लगता है और काम में बार-बार रुकावट आती है.

4. ग्रे या स्लेटी रंग
यह रंग मन को उदास करने वाले होते हैं. इससे आत्मविश्वास कम होता है और इंसान अकेलापन महसूस करने लगता है. यह रिश्तों में दूरी और ब्रेकअप की वजह बन सकता है.

इन रंगों से क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं?

1. रिश्तों में दरार और ब्रेकअप
अगर बार-बार काला या गहरा लाल रंग लगाया जाए तो पार्टनर के साथ झगड़े बढ़ सकते हैं और रिश्तों में तनाव आ सकता है.

2. मन की बेचैनी और नींद न आना
कुछ रंग ऐसे होते हैं जो मन को शांत करने की बजाय उसे और परेशान करते हैं. ऐसे में रात को नींद नहीं आती और दिमाग हर समय थका-थका महसूस करता है.

3. पति-पत्नी के बीच तनाव
गलत रंग की नेल पॉलिश का असर शादीशुदा जीवन पर भी पड़ता है. छोटी-छोटी बातों पर बहस, नाराजगी और दूरी बढ़ सकती है.

क्या करें?

  • हमेशा हल्के रंग जैसे गुलाबी, पीच, हल्का नीला या स्किन टोन वाली नेल पॉलिश लगाएं.
  • मंदिर जाने से पहले गहरे या चमकदार रंग से बचें.
  • अगर मन बहुत अशांत रहता हो तो सफेद या हल्का हरा रंग उपयोग करें.

[ad_2]

Source link