[ad_1]
नवविवाहित जोड़े के लिए हनीमून बेहद खास होता है. इस मौके पर वो कहीं घूमने जाते हैं, जहां सिर्फ वो एक दूसरे को पूरा वक्त देते हैं. इस वजह से हनीमून पर परिवार के लोग साथ नहीं जाते, ये कपल के लिए एक दूसरे जानने-समझने का सही वक्त होता है. पर सोचिए कि अगर परिवार का कोई व्यक्ति हनीमून पर जाने की जिद पकड़ ले तो क्या होगा? बेशक किसी को भी ये बात बुरी लगेगी. ऐसा ही एक लड़की को भी महसूस हो रहा है, जिसका भाई उसके साथ हनीमून (Honeymoon with bride’s brother) पर जाने की जिद पकड़ चुका है. हैरानी तो इस बात की है कि वो अपने साथ अपने बॉयफ्रेंड को भी ले जाना चाहता है!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर कई ऐसे ग्रुप्स हैं जहां लोग अपना असल नाम बदलकर अपनी समस्याओं को लिखते हैं, और फिर अन्य यूजर्स उन समस्याओं का समाधान देते हैं. ऐसा ही एक लड़की ने भी किया जिसने अपने हनीमून को लेकर ऐसे अनुभव का जिक्र किया जो हैरान करने वाला है. लड़की ने बताया कि उसका भाई एक समलैंगिक है और उसका एक बॉयफ्रेंड है. 25 साल की इस महिला ने अपने 27 साल के पति से 1 साल पहले शादी की थी, पर उस वक्त पैसों की कमी के चलते वो हनीमून पर नहीं जा पाए थे. अब शादी को 1 साल होने को आ चुके हैं और वो अमेरिका के हवाई (Honeymoon destinations) जाने का प्लान बना रहे हैं.
बहन ने सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र किया और लोगों से उनकी राय मांगी. (फोटो: Reddit/AITA)
बहन के साथ हनीमून पर जाने की पकड़ी जिद
उनका प्लान बन ही रहा था कि लड़की के भाई ने कहा कि वो भी उनके साथ हनीमून पर अपने बॉयफ्रेंड संग चलना चाहता है. बहन से समझाया कि वो कोई आम ट्रिप नहीं है, वो हनीमून है जिसमें सिर्फ कपल जाते हैं. तो भाई ने कहा कि वो सिर्फ हनीमून का अनुभव लेना चाहता है, वो भी अपने पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डाले घूमना चाहता है. पर बहन ने कहा कि वो ये सब कर सकता है, पर उसे अलग से जाना पड़ेगा, उनके साथ नहीं, तब वो शादीशुदा कपल की तरह एंजॉय कर सकता है. तो भाई गुस्सा हो गया और उसने कहा कि वो जानती है, उनके देश में समलैंगिक विवाह को मंजूरी नहीं है, जिस जगह पर भी वो जाएगा, वहां पर भी जरूरी नहीं है कि लोगों में समलैंगिकता को लेकर खुले विचार हों, इस वजह से वो उनके साथ जाना चाहता है.
लोगों दिया लड़की का साथ
लड़की के अनुसार उसके माता-पिता भी इस बात के सपोर्ट में हैं कि वो बहन के साथ ही जाए. अब लड़की परेशान है और वो इस बारे में सोच रही है कि वो अपने प्लान के बारे में भाई को बताए ही ना. इन्हीं सारी उलझनों के बीच उसने जब सोशल मीडिया पर लोगों की राय मांगी और पूछा कि क्या वो गलत कर रही है, तो लोगों ने उसका साथ दिया और कहा कि वो अपनी जगह पर बिल्कुल ठीक है. बहुत से लोगों ने कहा कि ये तो वो अपने डेस्टिनेशन को बदल ले, या फिर अपनी बुकिंग और रुकने की जगह के बारे में भाई के न बताए.
ये भी पढ़ें: शादी के 15 साल बाद पति को बना लिया ‘भाई’, पत्नी ने दूसरे आदमी संग रचा ली शादी! अब तीनों रहते हैं साथ-साथ
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 10:21 IST
[ad_2]
Source link