Home National पत्‍नी की नेतागिरी से चढ़ा पति का पारा, तलाक का अल्‍टीमेटम दिया, बोला-‘राजनीति छोड़ दो या मुझे’ 

पत्‍नी की नेतागिरी से चढ़ा पति का पारा, तलाक का अल्‍टीमेटम दिया, बोला-‘राजनीति छोड़ दो या मुझे’ 

0
पत्‍नी की नेतागिरी से चढ़ा पति का पारा, तलाक का अल्‍टीमेटम दिया, बोला-‘राजनीति छोड़ दो या मुझे’ 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Wife in Politics: ताजनगरी आगरा में एक पति अपनी पत्‍नी की राजनीतिक सक्रियता से परेशान हो गया। मामला तलाक तक पहुंच गया है। पति का कहना है पत्‍नी सुबह घर से निकलती है तो फिर पूरे दिन राजनीति में व्‍यस्‍त रहती है। सियासत के चक्‍कर में उसे घरवालों का ख्‍याल ही नहीं रह जाता।  ऐसे में उसने अल्‍टीमेटम दिया है कि पत्‍नी या तो राजनीीति छोड़ दे या फिर उसे। पत‍ि-पत्‍नी का ये विवाद परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा था। 

न्यू आगरा क्षेत्र निवासी युवती की शादी आठ साल पहले सिकंदरा क्षेत्र में हुई थी। दोनों का छह साल का एक बच्‍चा भी है। कुछ साल पहले महिला ने एक राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर ली। जनसभा में जाने लगी। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होर्डिंग लगने लगे। पति के मना करने पर भी वह जगह-जगह अपनी होर्डिंग लगवाने लगी। यह पति को नागवार लग रहा है। पत्‍नी की राजनीतिक सक्रियता उसे रास नहीं आ रही है। पति-पत्‍नी में विवाद हुआ तो महिला मायके में आ गई। काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि पति को पत्नी का राजनीति में सक्रिय होना पसंद नहीं है। इस पर दोनों की काउंसिलिंग की गई। पत्नी का कहना था कि वह राजनीति में अपना करियर बनाना चाहती है। पति उसे गृहिणी की तरह रखना चाहता है। दोनों जिद पर अड़े हुए हैं।

पति-पत्‍नी का ये मामला परिवार परामर्श केंद्र पर भी चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों का कहना है कि पति को पत्‍नी की लोकप्रियता अच्‍छी नहीं लग रही। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्‍चा- परिवार और राजनीतिक व्‍यस्‍तता के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। बहरहाल, परिवार परामर्श केंद्र पर लगातार कोशिश की जा रही है कि पति और पत्‍नी दोनों एक-दूसरे के पक्ष को समझें और समझदारी से साथ रहते हुए आगे बढ़ने का निर्णय लें ताकि उनका परिवार टूटने से बच जाए। 

[ad_2]

Source link