Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeNationalपत्नी के छोड़ने से नाराज शख्स ने रिश्तेदार को ही गोद डाला,...

पत्नी के छोड़ने से नाराज शख्स ने रिश्तेदार को ही गोद डाला, बेरहमी से चलाए चाकू


ऐप पर पढ़ें

Murder News: शादी टूटने और पत्नी के छोड़कर जाने का गुस्सा एक शख्स ने अपनी रिश्तेदार पर निकाल दिया। मामला कर्नाटक का है। खबर है कि यहां एक शख्स पत्नी के छोड़कर जाने से इतना परेशान था कि उसने रिश्तेदार की ही बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की गंभीरता के मद्देनजर तुरंत कार्रवाई की और शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना पश्चिम बेंगलुरु के पदरायनपुरा की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 वर्षीय जुनैद की पत्नी उसे शादी के एक साल बाद ही छोड़कर चली गई थी। दोनों का एक बच्चा भी है। खबर है कि जुनैद की पत्नी के साथ अनबन थी और वह चाहता था रिश्तेदार परवीन ताज दोनों में सुलह करा दे। कहा जा रहा है कि वह ताज की तरफ से सुलह के प्रयास नहीं होने के चलते नाराज था।

परवीन, जुनैद उसकी पत्नी दोनों की ही करीबी थी। शुरुआती जांच से पता चला है कि जुनैद शाम करीब 4 बजे परवीन के आवास पर पहुंचा। यहां उसने परवीन को अकेला पाया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। कुछ समय बाद ही जुनैद ने परवीन पर हमला कर दिया और चाकू से कई वार किए। वारदात के तुरंत बाद जुनैद मौके से फरार हो गया था।

सड़क पर गिरी परवीन

रिपोर्ट्स के अनुसार, जुनैद मौके से भाग गया और परवीन बुरी तरह जख्मी हालत में वहीं पड़ी रहीं। कुछ समय बाद वह सीढ़ियों तक आईं, लेकिन सड़क पर गिर गईं। यहां से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि जुनैद साड़ियां बेचने का काम करता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments