पत्नी – सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति – पगली ऑल आउट पी ले. छह सेकंड में काम शुरू.
******************************************
मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा- झाड़ू दे दो.
मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.
यह भी पढ़ें – मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, जाते-जाते आखिर क्या दे गई…
हंसते रहें, मुस्कुराते रहें. Image-Canva
एक महिला अपना इलाज करने डॉक्टर के पास गई.
महिला- डॉक्टर साहब, मेरा ब्लड प्रेशर कभी लो और कभी हाई हो जाता है.
डॉक्टर- अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई तो मायके वालों से 20 मिनट तक बात कर लिया करें….
और अगर Low हुआ करें तो अपने ससुराल वालों से 5 मिनट बात करें….
आपको चुटकियों में आराम मिल जाएगा….
********************************************************
पप्पू: अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो क्या इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी.
चप्पू: जरूर और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

मजेदार चुटकुलों का भंडार – Image-canva
लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी!
लड़का: पर मैं दुखी कहां हूं….
लड़की: मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं!
*********************************************
संता बंता आपस में बात कर रहे थे…
संता- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया
बंता- क्या?
संता- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं. मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना, सुन भी
लिया तो किसी को कैसे बताएंगे?
******************************************
लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो.
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर..
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है..
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है..

मजेदार चुटकुले पढ़कर हंसते रहिए और हंसाते रहिए.
पति (पत्नी से)- जरा, पानी पीला दो.
पत्नी- क्या हुआ प्यास लगी है?
पति (गुस्से से)- नहीं गला चैक करना है कि कहीं से लीक तो नहीं है!
****************************************************
पत्नी- अजी सुनते हो ?
ऊपर से वह बैग उतार देना! मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है.
पति- तो जुबान से ट्राई कर ले..
फिर क्या हुआ होगा, समझ सकते हैं सब..
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 09:19 IST