Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeLife Styleपत्नी के मुंह में मच्छर जाने पर पति ने ऐसा दिया जवाब...

पत्नी के मुंह में मच्छर जाने पर पति ने ऐसा दिया जवाब कि सुनकर आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट


पत्नी – सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?

पति – पगली ऑल आउट पी ले. छह सेकंड में काम शुरू.

******************************************

मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.

पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.

दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा- झाड़ू दे दो.

मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.

यह भी पढ़ें – मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, जाते-जाते आखिर क्या दे गई…

हंसते रहें, मुस्कुराते रहें. Image-Canva

एक महिला अपना इलाज करने डॉक्टर के पास गई.

महिला- डॉक्टर साहब, मेरा ब्लड प्रेशर कभी लो और कभी हाई हो जाता है.

डॉक्टर- अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई तो मायके वालों से 20 मिनट तक बात कर लिया करें….

और अगर Low हुआ करें तो अपने ससुराल वालों से 5 मिनट बात करें….

आपको चुटकियों में आराम मिल जाएगा….

********************************************************

पप्पू: अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो क्या इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी. 

चप्पू: जरूर और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.

यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

funny Jokes

मजेदार चुटकुलों का भंडार – Image-canva

लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी!

लड़का: पर मैं दुखी कहां हूं….

लड़की: मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं!

*********************************************

संता बंता आपस में बात कर रहे थे…

संता- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया

बंता- क्या?

संता- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं. मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना, सुन भी

लिया तो किसी को कैसे बताएंगे?

******************************************

लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?

लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो.

लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?

लड़का- हां हां, जरूर..

लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?

लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है..

लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है..

funny Jokes

मजेदार चुटकुले पढ़कर हंसते रहिए और हंसाते रहिए.

पति (पत्नी से)- जरा, पानी पीला दो.

पत्नी- क्या हुआ प्यास लगी है?

पति (गुस्से से)- नहीं गला चैक करना है कि कहीं से लीक तो नहीं है!

****************************************************

पत्नी- अजी सुनते हो ?

ऊपर से वह बैग उतार देना! मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है.

पति- तो जुबान से ट्राई कर ले..

फिर क्या हुआ होगा, समझ सकते हैं सब..

Tags: Funny Jokes, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments