Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeNationalपत्नी के लिए जेल की बेकरी से केक खरीदेगा सुकेश चंद्रशेखर, कोर्ट...

पत्नी के लिए जेल की बेकरी से केक खरीदेगा सुकेश चंद्रशेखर, कोर्ट ने कहा भावनात्मक जुड़ाव के लिए जरुरी


नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने धोखाधड़ी के कई मामलों में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को अपनी पत्नी के जन्मदिन के लिए जेल की बेकरी से केक खरीदने की अनुमति देते हुए कहा कि उसे ‘अपने परिवार के सदस्यों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहने का विश्वास दिलाने की जरूरत है.’ दंपती कथित तौर पर धनशोधन और कई लोगों से ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद है. अदालत ने मंडोली जेल के अधीक्षक को 28 अप्रैल को चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉलोज को केक सौंपने का निर्देश दिया.

इस बात का संज्ञान लेते हुए कि चंद्रशेखर का अनुरोध किसी भी कानूनी पहलू की तुलना में मानवीय भावनाओं की दृष्टि से अधिक उपयुक्त प्रतीत होता है, विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने कहा, ‘जो भी हो, यूटीपी (विचाराधीन कैदी) को अपने परिवार के सदस्यों/ रिश्तेदारों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहने और संबंध बनाए रखने का विश्वास दिलाने की जरूरत है.’

न्यायाधीश ने 25 अप्रैल के एक आदेश में कहा, ‘इसलिए मुझे कोई अपत्ति नजर नहीं आती, विशेष रूप से जब संबंधित विचाराधीन सुकेश चंद्रशेखर मंडोली जेल की बेकरी से अपने कैदी कोष से केक/पेस्ट्री खरीदना चाहता है और ऐसा नहीं है कि किसी भी विचाराधीन कैदी के लिए जेल से कुछ सामान दिया जा रहा है.’

ये भी पढ़ें- PHOTOS: बेटा हो तो ऐसा… छोड़ दी लाखों की नौकरी, पिता की मौत के बाद उनकी स्कूटर से मां को करा रहे भारत भ्रमण

विशेष लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि अभियुक्त को पहले जेल अधिकारियों के समक्ष अपना अनुरोध रखना चाहिए था और यदि अनुमति नहीं मिलती तभी उसे अदालत का रुख करना चाहिए था.

Tags: New Delhi news, Sukesh Chandrasekhar



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments