Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeNationalपत्नी सपना का खूनी खेल...प्रेमी संग मिलकर पति पर करवाया हमला, बच...

पत्नी सपना का खूनी खेल…प्रेमी संग मिलकर पति पर करवाया हमला, बच गया तो ग्लूकोज में इंजेक्शन देकर मार डाला


ऐप पर पढ़ें

प्रेम-प्रसंग में बाधा बने कंप्यूटर पार्ट्स कारोबारी की हत्या कर दी गई। कारोबारी की हत्या करने वाला कोई और नहीं उसकी ही पत्नी निकली। पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। महिला ने पहले पति की सुपारी देकर हमला करवाया। हमले में जब पति बच गया तो उसने दिल दहला देने वाला प्लान बना डाला। पत्नी के इस खौफनाक प्लान को सुनकर हर किसी का कलेजा कांप गया। पुलिस ने कॉल डिटेल, व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर हत्याकांड का पर्दाफाश करके पत्नी, उसके दो प्रेमियों समेत चार को गिरफ्तार किया है। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार रुपये का इनाम दिया है।

न्यू शिवली रोड कल्याणपुर निवासी ऋषभ त्रिपाठी का कम्प्यूटर का कारोबार था। उसकी शादी दो साल पहले पतारा, जगदीशपुर, कानपुर देहात निवासी सपना पाण्डेय से हुई थी। पुलिस के मुताबिक पिछले साल सपना अपने पुराने प्रेमी रायपुर नर्वल निवासी राजकपूर के सम्पर्क में आ गई। दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं, जिसके बाद सपना ने पति को रास्ते से हटाने के लिए राजकपूर को तीन लाख रुपये नगद दिए। ऋषभ की मौत के बाद शुरू हुई विवेचना घायल ऋषभ को हैलट के बाद स्वरूप नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 30 नवम्बर को डिस्चार्ज करा कर सपना घर ले गई। उसकी योजना विफल हो गई। तब उसने घर के सामने मेडिकल स्टोर संचालक दूसरे प्रेमी सुरेन्द्र सिंह यादव को मिला लिया।

उसी की सलाह से वह पति को इंसुलिन की जगह ग्लूकोज के इंजेक्शन देने लगी। ऋषभ डायबिटिक था, उसके लिए ग्लूकोज की सुइयां जहर की तरह थीं। तीन दिसम्बर को ऋषभ की मौत हो गई। डीसीपी के मुताबिक हमले के मामले में विवेचना कर ही रही थी कि ऋषभ की मौत से विवेचना का दायरा बढ़ाया गया। पहले आरोपित पड़ोसी रामकृष्ण विश्वकर्मा से पूछताछ कर सीडीआर निकलवाई गई। उनका घटना से कोई संबंध नहीं निकला। उसके बाद सपना की सीडीआर से पुलिस राजकपूर तक पहुंची और घटना खुलती चली गई।

दो बार किया कत्ल का प्रयास

राजकपूर ने अपने कर्मचारी और साथी सत्येन्द्र विश्वकर्मा को हत्या के लिए तैयार किया। पहला प्रयास दोनों ने अक्तूबर में किया। ऋषभ की लखनऊ में एक सम्पत्ति है, जिसकी देखरेख के लिए वह लखनऊ जाता था। स्कूटी स्टेशन पर खड़ी कर ट्रेन से जाता था। अक्तूबर में सपना ने राजकपूर को उसकी स्कूटी का नम्बर बता दिया था। पुलिस पूछताछ में राजकपूर ने बताया कि जब वह कत्ल के इरादे से ऋषभ के पास पहुंचा, तब तक जीआरपी के सिपाही भी गश्त करते आ गए।

दूसरी बार आरोपितों ने 27 नवम्बर को ऋषभ पर हमला किया। उस समय वह अपने मित्र मनीष के साथ शादी में शामिल होने चकरपुर गांव गया था। लौटते वक्त स्कूटी पंक्चर हो गई, जिसमें ऋषभ धक्का लगा रहा था। राजकपूर और सत्येन्द्र ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और मृत समझ कर भाग निकले। सपना ने पड़ोसी रामकृष्ण विश्वकर्मा पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments