Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeLife Styleपत्नी से हाइट कम होने पर ये टिप्स फॉलो करें पुरुष, रिश्ते...

पत्नी से हाइट कम होने पर ये टिप्स फॉलो करें पुरुष, रिश्ते में आ जाएगी मजबूती


हाइलाइट्स

ऐसे लोगों को पत्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा बाहर निकलना चाहिए.
बाहर जाते वक्त आप अपनी ड्रेस को सोच समझकर सिलेक्ट करें.

Relationship Tips: आमतौर पर कपल्स की हाइट में थोड़ा बहुत अंतर होता है. ज्यादातर कपल्स में हसबैंड की हाइट ज्यादा और वाइफ की हाइट कम देखने को मिलती है. आजकल कपल्स में अपोसिट हाइट ट्रेंड काफी कॉमन हो गया है. ऐसे में अगर आपकी लाइफ पार्टनर (Life partner) भी हाइट में आपसे ज्यादा है तो कुछ बातों पर ध्यान देना आपके लिए जरूरी हो जाता है. पत्नी से हाइट में कम होने पर पुरुषों को कई बार लोगों के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. ऐसे में पुरुष अक्सर पत्नी के साथ बाहर जाने से कतराने लग जाते हैं. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान टिप्स, जिसे फॉलो करके आप हाइट की प्रॉब्लम को चुटकियों में सॉल्व कर सकते हैं.

कपड़ों पर ध्यान दें
पत्नी के साथ घर से निकलते समय परफेक्ट आउटफिट कैरी करके आप बेस्ट लुक पाने के साथ-साथ अपनी हाइट को भी काफी हद तक छुपा सकते हैं. ऐसे में प्रॉपर फिटिंग वाले क्लासी कलर के कपड़े आपके लिए बेस्ट रहेंगे. मगर ध्यान रहे कि जिन कपड़ों को पहनने के बाद आपकी लम्बाई कम लगने लगती है, पत्नी के साथ उन कपड़ों को पहनकर बाहर निकलने से बचें.

ये भी पढ़ें: क्या आपका पार्टनर दे रहा धोखा? जानने के बाद करें 7 काम, भुलाने में होगी आसानी

फेवरेट सेलिब्रिटी से सीखें
अगर आप अपनी हाइट को लेकर शर्मिंदगी महसूस करते हैं तो ऐसे में आप अपने पसंदीदा एक्टर, क्रिकेटर या पॉलिटिशियन से सीख ले सकते हैं. बता दें कि आमिर खान, राजकुमार राव और राजपाल यादव जैसे कई एक्टर ऐसे हैं जिनकी हाइट भी कम है. ऐसे में इन सेलेब्स से सीख लेकर आप खुद को मोटिवेटेड रख सकते हैं.

शिकायत करने से बचें
कुछ लोग अक्सर अपनी हाइट, फिगर और साइज को लेकर कॉन्फीडेंट महसूस नहीं करते हैं. हालांकि हाइट के लिए बॉडी शेमिंग करना लॉजिकल नहीं होता है. ऐसे में अपनी लम्बाई को लेकर शिकायत करने से बचें और अपने आप से प्यार करना शुरू कर दें.

ये भी पढ़ें: कभी-कभी प्यार में कंफ्यूज होना नॉर्मल ! जानें रिलेशनशिप के अनोखे सीक्रेट

हाइट से न करें लोगों को जज
कुछ लोग अक्सर पुरुषों की लम्बाई देखकर उनकी पर्सनालिटी और बिहेवियर को जज कर लेते हैं. मगर हाइट या रंग से किसी को जज करना बिल्कुल गलत होता है. ऐसे में आप इंसानों की सही पहचान नहीं कर पाते हैं. इसलिए पुरुषों को लम्बाई कम होने पर खुद को किसी से कमतर नहीं आंकना चाहिए.

वाइफ के साथ बाहर जाएं
कई बार पुरुष कम हाइट होने के कारण पत्नी के साथ बाहर जाना अवॉयड करते हैं. हालांकि ऐसे में अपने डर को गुडबॉय कहकर ज्यादा से ज्यादा पत्नी के साथ बाहर जाना बेहतर रहता है. बेशक शुरूआती दिनों में लोग आपको पत्नी के साथ देखकर आपका मजाक उड़ा सकते हैं. लेकिन बार-बार पत्नी के साथ बाहर निकलने से लोग भी आपके कॉन्फिडेंस के आगे झुकते नजर आएंगे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments