हाइलाइट्स
भाकपा, जदयू और राजद के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल.
सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी भी बीजेपी में शामिल.
भाजपा मिलन में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता.
पटना. भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित मिलन समारोह में राजद, जदयू और भाकपा माले के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए. इनके साथ ही सीवान के पत्रकार स्वर्गीय राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इन सभी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी का हिस्सा बनने पर स्वागत किया. सम्राट चौधरी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि अब भाजपा अपना सीएम बनाएगी और बिहार के अपराधियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, सीवान के इलाके में महागठबंधन के लोगों ने जो पाप किया है उस इलाके में भाजपा लड़ाई लड़ती रहेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि जनसंघ और भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर को दो बार, लालू प्रसाद को पहली बार और नीतीश कुमार को पांच बार कंधे पर बिठाकर सीएम बनाया, लेकिन अब भाजपा किसी अन्य पार्टी के नेता को कंधे पर नहीं बिठाएगी, बल्कि सहयोगी बनाएगी. उन्होंने कहा कि अब भाजपा का ही कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा.
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा को एकबार सत्ता में लाइए, यहां के अपराधी या तो नेपाल में होंगे या उनका गया में पिंडदान होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार को अपराधमुक्त और सुशासन स्थापित करना चाहता है. उन्होंने यूपी, एमपी, गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा के बिना कोई भी सुशासन नहीं दे सकता है. भाजपा नेता ने कहा कि पिछले नौ साल से भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ी जा रही है.
सम्राट चौधरी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कुछ लोग जाति-जाति खेल रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के युवराज अन्य जाति की बात कर रहे हैं, लेकिन अपनी जाति नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में भी 209 जातियों की गिनती हुई लेकिन तुष्टिकरण के कारण एम वाई समीकरण को छोड़कर सभी जातियों को तंग करने का काम लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ही सबका साथ सबका विकास की बात करती है.
.
Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Bihar BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, लोकसभा चुनाव राजनीति
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 15:52 IST