Home Life Style पर्दों में जम गई है धूल, रंग पड़ने लगा है फीका तो इन आसान तरीकों को अपनाकर इन्हें बनाएं नए जैसा

पर्दों में जम गई है धूल, रंग पड़ने लगा है फीका तो इन आसान तरीकों को अपनाकर इन्हें बनाएं नए जैसा

0
पर्दों में जम गई है धूल, रंग पड़ने लगा है फीका तो इन आसान तरीकों को अपनाकर इन्हें बनाएं नए जैसा

[ad_1]

Last Updated:

पर्दे जितनी घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं, उतनी ही घर में डस्ट को भी बढ़ाते हैं. दरअसल घर में सोफा कवर, बेडशीट और तकिए के कवर तो हर हफ्ते धुल जाते हैं लेकिन पर्दे साल में 1 या 2 बार ही साफ किए जाते हैं. इन्हें धो…और पढ़ें

पर्दों में जम गई है धूल, रंग पड़ने लगा है फीका तो इन तरीकों से उन्हें करें साफ

पर्दों को कभी धूप में नहीं सुखाना चाहिए इससे उनका रंग हल्का हो सकता है (Image-Canva)

Tips to clean curtains: अधिकतर घरों में पर्दे तभी उतारे जाते हैं, जब उन्हें ड्राई क्लीन कराना हो या दिवाली का मौका हो. पर्दे भले ही कमरे की खूबसूरती में चार चांद लगाते हों लेकिन यह इंफेक्शन का कारण भी बनते हैं क्योंकि इन्हें महीनों या कई साल तक साफ नहीं किया जाता और इसमें धूल-मिट्टी जमने लगती है. जिन लोगों को सांस से जुड़ी दिक्कत है, उनके लिए पर्दे सिरदर्द बन सकते हैं. अगर आप इन्हें साफ करने से परेशान हो जाते हैं, तो इन तरीकों को अपनाएं. पर्दे आसानी से साफ हो जाएंगे.

ऐसे करें मशीन में वॉश
पर्दे मशीन में धोना आसान नहीं है. अक्सर इन्हें मशीन में धोने से इनके हुक या रिंग निकल जाते हैं. इसलिए इन्हें धोने से पहले सभी हुक या रिंग को एक मोटे धागे से बांध लें. पर्दे के निचले हिस्से को तकिए के कवर में डालकर उसे बांध दें. अब एक डंडा लें और उसपर रिंग या हुक लटका दें. ताकि वह मशीन में धुलाई के समय टूट ना जाएं. पर्दे को हमेशा हल्के डिटर्जेंट में धोना चाहिए. अगर आप इन्हें हाथों से धोना चाहते हैं तो इन्हें एक रात के लिए डिटर्जेंट के पानी में भिगोकर रख दें. इससे धूल निकल जाएगी और अगले दिन साफ पानी से धो लें.

काम का है लिंट रोलर
अधिकतर लोग लिंट रोलर का इस्तेमाल चादरों या कपड़ों पर लगे बालों को साफ करने के लिए करते हैं. इसमें लगा गोद बालों को ही नहीं धूल को भी साफ कर देता है. अगर आप पर्दे उतारकर उन्हें धोना नहीं चाहते हैं तो इन पर लिंट रोलर का इस्तेमाल करें. इससे पर्दों पर जमी धूल एक बार में ही इस पर चिपक जाएगी और पर्दे डस्ट फ्री हो जाएंगे.  

वैक्यूम क्लीनर से करें साफ
अगर पर्दे को धोना या ड्राई क्लीन करना मुमकिन ना हो तो इन्हें वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं. इससे पर्दे पर जमी धूल जल्दी से साफ हो जाती है. इस दौरान वैक्यूम क्लीनर पर सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें. अगर इसके ब्रिसल मोटे और सख्त हुए तो इससे पर्दे फट भी सकते हैं.

सफेद पर्दों पर लगाएं ब्लीच
अगर पर्दे सफेद रंग के हों तो वह जल्दी मैले होने लगते हैं. ऐसे में अगर उनकी सफेदी को पहले जैसा रखना है तो उन्हें नॉन-क्लोरीन ब्लीच से साफ करें. इससे पर्दे का फैब्रिक खराब नहीं होगा और वह चमक जाएंगे. इसी तरह अगर रंगीन पर्दे हैं और उनका रंग फीका पड़ने लगा है तो उन्हें नेचुरल डाई से रंगवा सकते हैं. यह नए जैसे दिखने लगेंगे. 

homelifestyle

पर्दों में जम गई है धूल, रंग पड़ने लगा है फीका तो इन तरीकों से उन्हें करें साफ

[ad_2]

Source link