नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर विमान में मौजूद कांग्रेस के दूसरे नेताओं में भ्रम की स्थिति थी. पुलिस ने खेड़ा को रायपुर जाने वाली फ्लाइट से उतार दिया था, जहां वह पार्टी के महाधिवेशन में भाग लेने के लिए जा रहे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विमान के अंदर एक वीडियो में भ्रमित कांग्रेस नेताओं को एयरलाइन के अधिकारियों से सवाल करते हुए देखा जा सकता है कि उनके सहयोगी को सारे दस्तावेजों और बोर्डिंग पास होने के बावजूद फ्लाइट से क्यों उतार दिया गया.
कारण पूछ रहे थे कांग्रेस नेता
इस वीडियो में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को विमान के प्रवेश द्वार पर खड़े एक एयरलाइन अधिकारी से सवाल करते हुए सुना जा सकता है कि ‘क्या कारण है?’ वेणुगोपाल इसके बाद कहते हैं, ‘अगर कोई वैध कारण है तो कोई समस्या नहीं होती.’
उसी विमान में मौजूद पार्टी के एक अन्य नेता इसके बाद कहते हैं, ‘वह हमारे नेता हैं. वह महासचिव हैं, संसद सदस्य हैं. उसे बोर्डिंग पास देने के बाद आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? वह राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, इंडिगो इसमें पार्टी क्यों बन रही है?’
पवन खेड़ा को प्लेन से डिबोर्ड करने पर @ShayarImran और संगठन महासचिव @kcvenugopalmp ने किया विरोध, खुद ही देख लीजिए वीडियो.@assampolice @DelhiPolice #PawanKheda pic.twitter.com/1xft7ljvhQ
— Ronak Rathi (@RonakRathi23) February 23, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Delhi police, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 18:27 IST