Home National ‘पवार साहब ने मना किया था फिर भी…’ परदेस में PAK की धुलाई कर लौटीं सुप्रिया सुले ने कांग्रेस को क्यों फोड़ा?

‘पवार साहब ने मना किया था फिर भी…’ परदेस में PAK की धुलाई कर लौटीं सुप्रिया सुले ने कांग्रेस को क्यों फोड़ा?

0
‘पवार साहब ने मना किया था फिर भी…’ परदेस में PAK की धुलाई कर लौटीं सुप्रिया सुले ने कांग्रेस को क्यों फोड़ा?

[ad_1]

Last Updated:

Supriya Sule: सुप्रिया सुले ने कांग्रेस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल सेशन की मांग जल्दबाजी थी. उन्होंने संयम की जरूरत बताई और शरद पवार की सलाह का जिक्र किया.

'पवार साहब ने...' PAK की धुलाई कर लौटीं सुप्रिया ने कांग्रेस को क्यों फोड़ा?

सुप्रिया सुले ने कांग्रेस पार्टी के रवैये पर खासा नाराजगी जताई है. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

  • सुप्रिया सुले ने कांग्रेस की जल्दबाजी पर नाराजगी जताई.
  • सुले ने संयम की जरूरत और शरद पवार की सलाह का जिक्र किया.
  • सुले ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा पर सभी दलों को एकजुट रहना चाहिए.

नई दिल्ली: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेरने के बाद जब सुप्रिया सुले भारत लौटीं, तो उन्होंने अपनी अगली “धुलाई” कांग्रेस के लिए रख छोड़ी थी. एनसीपी (एसपी) सांसद सुले ने खुलकर कहा कि जब देश की सुरक्षा से जुड़ा मसला सामने हो और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश में भारत का पक्ष रख रहा हो, तब दिल्ली में स्पेशल सेशन की मांग करना “अनावश्यक हड़बड़ी” है. और यही बात वो पहले ही कांग्रेस को “विनम्रता से” समझा चुकी थीं. लेकिन कांग्रेस ने पवार साहब की सलाह भी दरकिनार कर दी. अब सवाल यह है कि सुप्रिया सुले ने घर लौटते ही कांग्रेस पर निशाना क्यों साधा? क्या यह आंतरिक मतभेद है या एक बड़ी रणनीतिक दूरी की शुरुआत?

सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं उस समय विदेश में थी जब ये चिट्टी आई. मैंने बहुत विनम्रता से कांग्रेस से विनती की थी कि अभी रुकिए, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल वापस आने वाला है. हम सब मिलकर मांग करें तो उसका राष्ट्रीय महत्व होगा.”

सुले ने कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, “अगर एक तरफ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय मुद्दों पर विदेश में संवाद कर रहा है और दूसरी तरफ हम संसद में स्पेशल सेशन की मांग करेंगे तो इससे दोहरी छवि बनती है.”



[ad_2]

Source link