Home National पश्चिम बंगाल: गेंद समझकर खेलने लगा बच्चा, जोरदार धमाके में हुआ घायल

पश्चिम बंगाल: गेंद समझकर खेलने लगा बच्चा, जोरदार धमाके में हुआ घायल

0
पश्चिम बंगाल: गेंद समझकर खेलने लगा बच्चा, जोरदार धमाके में हुआ घायल

[ad_1]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के माथाभंगा में रविवार को खुले में पड़ी गेंद जैसी वस्तु को छूने के बाद हुए धमाके में एक बच्चा घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बच्चा कूचबिहार जिले के माथाभंगा उप-संभाग में केदारहाट इलाके के एक खेत में अकेले खेल रहा था तभी उसे एक गेंद जैसी वस्तु दिखाई दी. उन्होंने कहा कि बच्चे ने अनजाने में उसे छूआ और विस्फोट होने से वह जख्मी हो गया. पास के धान के खेत में काम कर रहे बच्चे के माता-पिता मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए.

अधिकारी ने इलाज कर रहे डॉक्टरों के हवाले से कहा कि बच्चा स्थिर हालत में है. इस घटना के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने नये साल के पहले दिन परिवार को ऐसा तोहफा दिया है. उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसे हाल में है कि यहां-वहां बम खुले में पड़े हैं और आम लोगों की जान खतरे में है. हमने भाटपारा, तीतागढ़ और अन्य जगहों पर पिछले दिनों इसी तरह की घटनाएं देखी हैं.’

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रजौरी में आतंकियों ने की फायरिंग, 3 लोगों की मौत, 7 घायल

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने भी कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ने अपने स्थापना दिवस पर बम विस्फोट का तोहफा दिया है. इससे साबित होता है कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है.’ तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने कहा कि विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर राज्य को खराब हाल में दिखाने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा, ‘माथाभंगा की घटना ऐसी इकलौती घटना है. प्रशासन इसे देख रहा है.’

Tags: Mamta Banarjee, West bengal news

[ad_2]

Source link