
[ad_1]
Last Updated:
Pahalgam Terror Attack Latest Update: भारत ने पहलगाम अटैक पर बड़ी चाल चली है. भारत ने अब UN में जैश और टीआरएफ के खिलाफ सबूत पेश किए हैं.

पहलगाम अटैक पर भारत ने पेश किया यूएन में सबूत. (फोटो -एएफपी)
हाइलाइट्स
- भारत ने UN में पहलगाम अटैक पर सबूत पेश किए
- भारत ने टीआरएफ और पाकिस्तान को बेनकाब किया
- भारत ने टीआरएफ को बैन करने की मांग की
Pahalgam Terror Attack Latest Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 टूरिस्टों को मारा था. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया. पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों को तबाह किया. अब भारत ने इंटरनेशनल मंच पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसके मुखौटे टीआरएफ को बेनकाब किया है. जी हां, पहलगाम अटैक पर भारत अब यूएन पहुंचा है. भारत ने UN को आतंकी संगठन TRT खिलाफ सबूत पेश किया किया है. भारत ने सबूत के साथ बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले में टीआरएफ और पाकिस्तान का हाथ है.
भारत ने गुरुवार को यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑफ काउंटर टेररिज्म यानी संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी कार्यालय ( UNOCT) और काउंटर टेररिज्म कमेटी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टोरेट (CTED) यानी आतंकवाद रोधी समिति कार्यकारी निदेशालय के सामने सबूत पेश किया. भारत ने सबूत के साथ टीआरएफ को बैन करने की मांग की. भारत ने यूएन की कमेटी में यह भी बताया कि टीआरएफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. उस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारतीय अधिकारियों ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम को आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. भारत ने बताया कि टीआरएफ ही पहलगाम हमले के पीछे था.
किससे टीम इंडिया ने मुलाकात की
भारतीय टीम ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी कार्यालय और आतंकवाद रोधी समिति कार्यकारी निदेशालय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. भारतीय टीम का मकसद जैश के मुखौटा आतंकी संगठन टीआरएफ को ग्लोबली आतंकी संगठन घोषित करवा कर बैन करवाना है.
भारत ने किससे संपर्क किया
सूत्रों का कहना है कि भारत ने टीआरएफ (TRF) को सीमा पार आतंकवाद से जोड़ने वाले सबूतों के साथ यूएन की 1267 समिति से संपर्क किया है. मई और नवंबर 2024 के बाद यह तीसरा मौका है जब भारत ने समिति से संपर्क किया है.
टीआरएफ ने क्यों यूटर्न लिया
दरअसल, टीआरएफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तान समर्थित संगठन है. इसने शुरुआत में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. हालांकि, बाद में डर से पलट गया. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि आतंकी संगठन टीआरएफ ने सीमा पार अपने आकाओं के कहने पर ही हमले की जिम्मेदारी का दावा वापस ले लिया था.

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें
[ad_2]
Source link