Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeNationalपहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हिसार और अजमेर में प्रदर्शन, पाकिस्तान के...

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हिसार और अजमेर में प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा


हिसार/अजमेर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में हरियाणा के हिसार और राजस्थान के अजमेर में जोरदार प्रदर्शन हुआ।

हिसार में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, जबकि अजमेर में मुस्लिम समुदाय ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दोनों शहरों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और आतंकवाद की कड़ी निंदा देखी गई।

हिसार के पारिजात चौक पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के झंडे को जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। विहिप के सदस्य प्रोफेसर दीपक कुमार ने कहा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आतंकवादियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर हत्या की, जो असहनीय है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए और सख्त कदम उठाने की मांग की। हम हिंदू धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हैं।

विहिप के एक अन्य सदस्य अशोक तिलकधारी ने कहा, पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या का बदला पाकिस्तान से लिया जाएगा। ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उनकी कई पीढ़ियां याद रखें।

विहिप की महिला सदस्य ममता सोनी ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, आतंकवादियों ने हमारे घर में घुसकर जघन्य अपराध किया है। अब समय है कि हम उनके घर में घुसकर जवाब दें।

उधर, अजमेर में पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुस्लिम समुदाय ने राजा साइकिल चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला। बड़ी संख्या में मुस्लिम नागरिकों ने इस मार्च में हिस्सा लिया और आतंकवाद की निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए। मार्च में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ जो पांच फैसले लिए हैं, वे स्वागत योग्य हैं। हम उनका समर्थन करते हैं। यह आतंकवादियों की साजिश है, जो मुसलमानों को बदनाम करना चाहते हैं, लेकिन भारत का मुस्लिम समुदाय आतंकवाद के खिलाफ है और देश के साथ खड़ा है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments