
[ad_1]

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीच कई लोग घायल भी हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। इस पूरे हमले को लेकर जबरदस्त निंदा सोशल मीडिया पर भी हो रही है। घटना के तुरंत बाद मंगलवार को ही गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम पहुंचे और आज उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया। मारे गए लोगों से भी वे मिले और उन्हें सांत्वना दी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़कर भारत आ गए हैं। इस घटना को लेकर भारतीय खेल जगत की हस्तियों ने भी अपना दुख और आक्रोश व्यस्त किया है, अभी तक पाकिस्तान की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर दो शब्द लिखे हैं और ये दो शब्द ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गए हैं।
मोहम्मद हफीज ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया दुखद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक खेलने वाले और कप्तान भी रहे मोहम्मद हफीज पहले ऐसे खिलाड़ी ने जिन्होंने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लिखा है। मोहम्मद हफीज ने इस घटना को दुखद और हृदयविदारक कहा है। साथ ही पहलगाम आतंकी हमला हैश टैग भी इस्तेमाल किया है। मोहम्मद हफीज ने हालांकि लिखे तो दो ही शब्द हैं, लेकिन ये सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गए हैं। इस पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, सही ठहरा रहे हैं। बाकी किसी भी खिलाड़ी इस पर कुछ भी लिखना मुनासिब नहीं समझा।
आतंकियों के स्केच भी किए गए हैं जारी
पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले ने पूरी भारत को झकझोर कर रख दिया है। सरकार की ओर से लगातार हाईलेवल मीटिंग हो रही हैं। भारतीय सेना लगातार आतंकियों की खोज कर रही है। आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए गए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकी पकड़ में होंगे। हमले को लेकर पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आ रहे हैं, खुफिया एजेंसी इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
बीसीसीआई ने भी लिया घटना को लेकर अहम फैसला
घटना को लेकर बीसीसीआई ने भी एक बड़ा फैसला किया है। भारत में इस वक्त आईपीएल चल रहा है और बीसीसीआई ने तय किया है कि बुधवार को होने वाले सनराइसर्ज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच में सभी खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे। साथ ही मैच के दौरान चीयरलीडर्स नजर नहीं आएंगी और ना ही कोई आतिशबाजी होगी। बीसीसीआई ने ये भी कहा है कि इस मैच के आगाज से पहले दो मिनट का मौन रखा जाएगा, इस दौरान मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी।
[ad_2]
Source link