Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeNationalपहलगाम आतंकी हमले पर पूर्व सेना प्रमुख बोले, 'जहां दुश्मन को सबसे...

पहलगाम आतंकी हमले पर पूर्व सेना प्रमुख बोले, ‘जहां दुश्मन को सबसे ज्यादा नुकसान हो, वहीं करना चाहिए जवाबी हमला’


कोलकाता, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है, वहीं कई घायल हैं। इस कायराना हमले के बाद पूरे देश में रोष देखने को मिल रहा है। रिटायर्ड भारतीय सेना प्रमुख जनरल शंकर रॉय ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इस हमले का जवाब देने की बात कही।

रिटायर्ड भारतीय सेना प्रमुख जनरल शंकर रॉय ने कहा, इस कायराना हमले का जवाब देना चाहिए, लेकिन जहां पर सबसे ज्यादा नुकसान हो, वहां पर उन्हें जवाब देना चाहिए। कश्मीर हमारा इलाका है, जहां पर हमला हुआ है।

पर्यटकों को निशाना बनाए जाने पर उन्होंने कहा, पर्यटक सबसे सॉफ्ट टारगेट होते हैं। मेरा ख्याल है कि आतंकी पाकिस्तान से आए हुए थे, अब बाहर की दुनिया को ऐसा बताने की कोशिश हो रही है कि उन्होंने कुछ नहीं किया है। हमें जवाबी हमला जरूर करना चाहिए।

अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से हो रही लगातार घुसपैठ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, हमें जवाबी हमला करना चाहिए। जैसे पाकिस्तान हमारे साथ करता है, वैसे ही हमें भी करना चाहिए। हमें उनके सैन्य दस्तों पर हमला करना चाहिए। हम उनकी तरह पर्यटकों को निशाना नहीं बनाएंगे। हम महिलाओं और बच्चों पर भी हमला नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, भारत को बदला लेना चाहिए। बदला भी सोच-समझ कर लेना है, जिससे अधिकतम नुकसान पहुंचाया जाए। हमारे सीनियर अधिकारी इसकी योजना बनाएंगे।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद दुनिया भर में चौतरफा निंदा हो रही है। हमला मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर लोगों पर (अधिकांश पर्यटक) अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई।

सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकवादियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तलहा के तौर पर की गई है।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments