Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeNationalपहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ : हुसैन दलवई

पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ : हुसैन दलवई


मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है। कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने पहलगाम हमले की निंदा की। साथ ही उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।

कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, बेगुनाह लोगों पर हमला करना सही नहीं है। इस आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है और पाकिस्तान को जवाब देना होगा। मैं मांग करता हूं कि सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

आतंकियों द्वारा पर्यटकों का धर्म पूछकर हत्या करने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, हिंदू-मुस्लिम में जानबूझकर दूरी पैदा करने के लिए आतंकवादियों ने हमला किया है। वे चाहते हैं कि भारत में रहने वाले लोग आपस में मिलजुलकर न रहें और झगड़ा करें। मगर, मेरा मानना है कि ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए, ताक‍ि पाकिस्तान की नीति फेल हो जाए।

हुसैन दलवई ने आगे कहा, हिंसा कोई रास्ता नहीं है। मेरा मानना है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है, इसलिए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और हमारी प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि देश एकजुट होकर रहे।

उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में देश एक साथ खड़ा है, लेकिन यह हमला जानबूझकर किया गया है, ताकि देश में हिंदू-मुस्लिमों के बीच तनाव पैदा किया जा सके।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा और जल्द ही भारत की ओर से एक्शन लिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद दुनिया भर चौतरफा निंदा हो रही है। हमला मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, जहां आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर लोगों पर अंधाधुंध (अधिकांश पर्यटक) गोलीबारी की। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई।

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments