Smartphones, TVs, Home Appliances Become Cheaper: स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज या वाशिंग मशीन जैसे कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम हुए सस्ते। दरअसल सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीद पर जीएसटी कम कर दिया है। अब यूजर्स को इन चीजों को खरीदने के लिए 31.3 फीसदी जीएसटी नहीं देना होगा। सरकार ने इन सभी प्रोडक्ट्स के ऊपर GST को लगभग आधा कर दिया है। यानी की सीधे तौर पर आप इन सभी प्रोडक्ट्स को खरीदना आपको पहले से सस्ता पड़ेगा।
सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स, सामान जैसे वॉशिंग मशीन, मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर, होम एप्लायंसेज, यूपीएस और अन्य पर जीएसटी घटाकर आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। अभी तक इन सभी चीजों पर 31.3 फीसदी तक जीएसटी वसूला जाता था। लेकिन अब ये 18 से 12% तक लिया जायेगा। वित्त मंत्रालय ने होम एप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिलने वाली इस जीएसटी छूट को ट्विटर के जरिए शेयर किया है। इससे ये डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक किफायती हो जाएंगे। यहां उन सभी चीजों की लिस्ट दी गई है जो नई जीएसटी रेट के कारण सस्ती हो जाएंगी।
5G स्मार्टफोन बायर्स की लगी लॉटरी! जुलाई में आ रहे Samsung, OnePlus, Realme सहित कई फोन
टीवी खरीदना होगा सस्ता
सरकार ने 27 इंच या उससे कम स्क्रीन साइज वाले टीवी पर जीएसटी 31.3 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। हालाँकि, अधिकांश यूजर्स को इसका लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि ज्यादातर स्मार्ट टीवी का स्क्रीन साइज़ 32 इंच या उससे अधिक है, और उन पर अभी भी 31.3 प्रतिशत जीएसटी है। इसलिए, यदि आप छोटा टीवी चाहते हैं, तो आप कुछ पैसे बचा सकते हैं। लेकिन अगर आप बड़ा टीवी चाहते हैं तो आपको पहले की तरह ही जीएसटी चुकाना होगा।
मोबाइल फोन सस्ते होंगे
सरकार ने मोबाइल फोन पर जीएसटी कम कर दिया है, जिससे ग्राहकों के लिए यह सस्ता हो गया है। इससे पहले उपभोक्ता को मोबाइल फोन खरीदते समय 31.3 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता था। इसे अब घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे मोबाइल फोन कंपनियां अपने फोन की कीमत में कटौती कर सकेंगी।
Motorola के Best Selling 8GB रैम वाले फोन पर हुई डिस्काउंट की बारिश, पाएं ₹8000 की सीधी छूट
होम एप्लायंसेज भी सस्ते होंगे
रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरणों के साथ-साथ पंखे, कूलर, गीजर आदि भी सस्ते होंगे। इन घरेलू उपकरणों पर जीएसटी 31.3 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, यानी कीमत में 12 प्रतिशत तक की कटौती। अन्य घरेलू उपकरण जैसे मिक्सर, जूसर, वैक्यूम क्लीनर, एलईडी, वैक्यूम फ्लास्क और वैक्यूम बर्तनों पर भी जीएसटी में कटौती की गई है। मिक्सर, जूसर आदि पर जीएसटी 31.3 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गया है जबकि एलईडी पर जीएसटी 15 प्रतिशत से घटकर 12 प्रतिशत हो गया है।