Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeLife Styleपहली बार किसी लड़की को कर रहें हैं डेट? प्रपोज करने में...

पहली बार किसी लड़की को कर रहें हैं डेट? प्रपोज करने में हो रही हिचकिचाहट? अपनाएं 4 तरीके


हाइलाइट्स

पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उनके साथ बात करें.
भावनाओं की कद्र करते हुए ही प्रपोज करें.

How To Propose To A Girl: कुछ लोग बड़ी आसानी से दूसरों के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्‍त कर लेते हैं, लेकिन जब बात अपने क्रश के सामने दिल की बात कहने की आती है तो बहादुर से बहादुर लोग भी सोच में पड़ जाते हैं. दरअसल, तब मन में यह हिचकिचाहट रहती है कि कहीं कुछ गड़बड़ ना हो जाए या उस लड़की से रिश्‍ता खराब ही ना हो जाए. ऐसे में अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं और अब तक दिल की बात नहीं कह पा रहे हैं तो हम बताते हैं कि आप किस तरह उन्‍हें प्रपोज कर सकते हैं.

गर्ल को प्रपोज करने के लिए अपनाएं ये तरीके

प्राइवेट गेटवे
अगर आप इंट्रोवर्ट स्‍वभाव के हैं तो बेहतर होगा कि आप साथ में किसी ऐसी जगह पर वक्‍त गुजारने का प्‍लान बनाएं जहां शांति हो और कम लोग हों. ऐसी जगहों पर डिस्‍ट्रैक्‍शन कम होगा और आप धीरे धीरे अपना हाल-ए-दिन बता पाएंगे. इस तरह आपके प्रपोजल को वो सीरियसली लेंगी और आपको पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिलेगा.

मूवी डेट
आप उन्‍हें मूवी पर जाने के लिए इन्‍वाइट कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी अच्‍छी मूवी का चयन करें और अच्‍छे माहौल वाली जगह पर डेट के लिए जाएं. ऐसी जगह ना जाएं जहां लड़की खुद का अनसेफ महसूस करे. बातचीत के दौरान आप मौका देखते ही उन्‍हें बताएं कि आप यह मूवी डेट क्‍यों फिक्‍स किए हैं. इस तरह आप अपने मन की बात उन्‍हें बताएं.

इसे भी पढ़ें: लोगों की शिकायतों के बाद भी आपका रिश्‍ता बना रहेगा मजबूत, फॉलो करें 5 हेल्‍दी रिलेशनशिप टिप्‍स, साथ रहेगा हमेशा

दोस्‍तों की लें मदद
अगर आप कॉलेज या ऑफिस जाते हैं तो अपने दोस्‍तों की मदद से प्रपोजल आइडिया बनाएं. आप किसी पब्लिक प्‍लेस में दोस्‍तों की मदद से एक छोटा सा इवेंट अरेंज करें जिसमें आपके सभी दोस्‍त बलून आदि लेकर उन्‍हें सरप्राइज दे सकें. इस तरह आप उनकी मदद से अपने क्रश को अंगूठी के साथ प्रपोज करें. हालांकि ऐसा करने से पहले यह जान लें कि आपके क्रश को ऐसा सरप्राइज पसंद है या नहीं.

इसे भी पढ़ें : क्‍या होता है रिलेशनशिप में Anxiety, किस तरह करें पहचान? एक्‍सपर्ट से जानें मैनेज करने के 8 तरीके

फिल्‍मी तरीका
अगर आप और आपकी क्रश को फिल्‍में पसंद हैं आप दोनों एक्‍सट्रोवर्ट नेचर के हैं तो किसी फिल्मी सीन की तरह अपने साथी को प्रपोज कर सकते हैं. इसके लिए आप गाना गाकर, गिटार बजाकर या फिर पार्क आदि में फिल्मी तरीके से उन्हें अपने प्यार का प्रस्ताव दे सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments