Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeNationalपहली बार फ्लाइट से सफर कर रहा था मजदूर, अचानक सुलगा ली...

पहली बार फ्लाइट से सफर कर रहा था मजदूर, अचानक सुलगा ली बीड़ी, जानें फिर क्या हुआ…


नई दिल्ली. आप विमान में यात्रा कर रहे हैं और सोचिए कोई यात्री विमान में ही माचिस जलाकर धूम्रपान करने लगे. इस बात को सोचकर ही डर लगता है. लेकिन ऐसा हादसा बीते मंगलवार को देखने को मिला है. अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट दोपहर में अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रही थी. तमाम यात्रियों की तरह मारवाड़ निवासी एम प्रवीण कुमार भी यात्रा कर रहे थे. इस बीच उन्हें बीड़ी पीने की तलब लगी और उन्होंने बीड़ी सुलगाकर पीना भी शुरू कर दिया. एयरलाइन के स्टाफ को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी खबर सिक्योरिटी को दी. जहां कुमार के उपर कार्रवाई करते हुए उन्हें बेंगलुरु स्थित सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.

पेशे से बिजनेस मैन हैं प्रवीण कुमार:

प्रवीण कुमार राजस्थान के पाली जिले में स्थित मारवाड़ के रहने वाले हैं. उनकी उम्र करीब 56 साल है. सेंट्रल जेल भेजे जाने के बाद पुलिस के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया है कि वह पेशे से बिजनेस मैन हैं. उन्होंने इस यात्रा से पहले कभी भी फ्लाइट में यात्रा नहीं की थी. कुमार के अनुसार वह अक्सर ट्रेन से यात्रा करते थे. इस दौरान वह वहां अक्सर धूम्रपान कर लिया करते थे. ऐसे में उन्हें लगा कि यहां भी वह धूम्रपान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आने वाले 5 साल पड़ने वाली है सबसे भयानक गर्मी, संयुक्त राष्ट्र का Alert, जानें क्या होगा…

रिश्तेदार के मृत्यु समारोह में भाग लेने जा रहे थे प्रवीण:

पुलिस अधिकारीयों के अनुसार प्रवीण कुमार एक वृद्ध व्यक्ति को लेकर अपने रिश्तेदार के मृत्यु समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इस बीच उन्होंने धूम्रपान करने का फैसला लिया और उन्होंने शौचालय के अंदर जाकर पीना शुरू कर दिया. यहीं से उन्हें पकड़ा गया. जिसके बाद एयरलाइन के ड्यूटी मैनेजर विजय थुलुरु ने केआईए पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि उन्हें करीब एक सप्ताह तक न्यायिक हिरासत में गुजारना होगा.

Tags: Airport, Bengaluru, Flight, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments