Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetपहली बार सबसे कम कीमत में iPhone 14 और 14 Plus, फ्लिपकार्ट...

पहली बार सबसे कम कीमत में iPhone 14 और 14 Plus, फ्लिपकार्ट सेल में मचेगी लूट


ऐप पर पढ़ें

Flipkart अपनी सबसे बड़ी फेस्टिव सीजन सेल Big Billion Days को होस्ट करने के लिए तैयार है। पिछले कुछ सालों से, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान iPhone डील्स सबसे बेस्ट डील्स में से एक रही हैं। इस बार भी बिग बिलियन डेज सेल 2023 शुरू होने से पहले, फ्लिपकार्ट ने खुलासा किया है कि वह iPhone 14 और iPhone 14 Plus को अब तक की सबसे कम कीमत पर पेश करेगा।

फ्लिपकार्ट 1 अक्टूबर को iPhone 14 और iPhone 14 Plus की डील प्राइस का खुलासा करेगा। हालांकि, प्रमोशनल बैनर के आधार पर हम उम्मीद कर सकते हैं कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus उनकी अब तक की सबसे कम कीमतों पर बेचे जाएंगे। यदि यह सच हुआ तो iPhone 14 और iPhone 14 Plus क्रमशः 50,000 रुपये और 60,000 रुपये की कीमत के आसपास उपलब्ध होने चाहिए।

बता दें कि, बिग बिलियन डेज 2021 और 2022 के दौरान, iPhone 12 और iPhone 13 मॉडल 50,000 रुपये से कम में बेचे गए थे। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज आईफोन डील प्रमोशनल बैनर पर एक नजर डालें।

Big Billion Days Sale डील्स का हुआ खुलासा, इन स्मार्टफोन्स पर बेस्ट ऑफर्स

iPhone 14 and iPhone 14 Plus के बेसिक स्पेसिफिकेशन

iPhone 14 में 6.1 इंच जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है। दोनों के ही डिस्प्ले 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस, एचडीआर और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है। दोनों ही फोन ऐप्पल के ए15 बायोनिक प्रोसेसर से लैस हैं और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं। फोन iOS 17 पर काम करते हैं।

फोटोग्राफी के लिए, दोनों ही मॉडल में 12 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा है। रियर में 12 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का ही अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। कहा जा रहा है कि iPhone 14 में 3279 एमएएच बैटरी है, जिसमें 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। iPhone 14 Plus में 4325 एमएएच बैटरी है, जिसमें 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। दोनों में ही 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाइटनिंग पोर्ट है। दोनों ही मॉडल में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस का सपोर्ट मिलता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments