Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetपहली बार! ₹10 हजार से कम में मिलने लगा 5G फोन, 'डील...

पहली बार! ₹10 हजार से कम में मिलने लगा 5G फोन, ‘डील ऑफ द डे’ में लूट लो


ऐप पर पढ़ें

नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो हर हाल में 5G इनेबल्ड मॉडल खरीदने की कोशिश करनी चाहिए। दरअसल, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी टेलिकॉम कंपनियां अब अपनी 5G सेवाएं दे रही हैं लेकिन इनका फायदा तभी मिलेगा, जब यूजर के पास 5G स्मार्टफोन हो। अच्छी बात यह है कि बंपर छूट के बाद आप सबसे सस्ता 5G फोन Lava Blaze 5G अब 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से Lava Blaze 5G पर ‘डील ऑफ द डे’ का फायदा दिया जा रहा है। यही वजह है कि डिवाइस को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस फोन में 6GB तक रैम मिलती है और इसे वर्चुअल रैम फीचर के साथ एक्सटेंड करने का विकल्प भी दिया जा रहा है। यानी कि इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाकर रैम का काम लिया जा सकता है।

10 हजार रुपये से कम में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज, 50MP डुअल कैमरा और धांसू फीचर्स

Lava Blaze 5G पर मिल रहा है डिस्काउंट

लावा के इस स्मार्टफोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट अमेजन पर 14,999 रुपये MRP के साथ दिख रहा है, जिसे ‘डील ऑफ द डे’ में 27 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Axis बैंक कार्ड, Citibank क्रेडिट कार्ड, Yes Bank क्रेडिट कार्ड और Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड से EMI लेनदेन की स्थिति में 7.5 पर्सेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। 

ग्राहक Lava Blaze 5G को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। इस फोन को एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदने का विकल्प भी मिल रहा है और पुराने फोन के बदले कंपनी 10,400 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। 

बजट सेगमेंट में ये स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट, सभी की कीमत है 10 हजार रुपये से कम

ऐसे हैं Lava Blaze 5G के स्पेसिफिकेशंस

Lava Blaze 5G में 6.5 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS डिस्प्ले Widevine L1 DRM प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। धांसू परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है और इसकी रैम एक्सटेंड की जा सकती है। डिवाइस में क्लीन Android 12 एक्सपीरियंस मिलता है और इसका स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze 5G में रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 2MP मैक्रो लेंस और 0.3MP तीसरा AI लेंस मिलता है। यह फोन 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है और इसे 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments