Home Tech & Gadget पहली बार ₹15000 में 50 इंच का 4K स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका, ₹60 हजार है एमआरपी

पहली बार ₹15000 में 50 इंच का 4K स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका, ₹60 हजार है एमआरपी

0
पहली बार ₹15000 में 50 इंच का 4K स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका, ₹60 हजार है एमआरपी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और बजट लिमिटेड है तो स्क्रीन साइज या पिक्चर क्वॉलिटी से समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है। फ्लिपकार्ट पर मिल रही जबरदस्त डील के साथ करीब 60,000 रुपये कीमत वाला स्मार्ट टीवी केवल 15,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 50 इंच स्क्रीन वाले टीवी को बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका बैंक कार्ड डिस्काउंट्स और एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है। छूट पर मिल रहे iFFALCON by TCL K61 टीवी के लिमिटेड यूनिट्स ही बचे हैं और कुछ ही वक्त में यह आउट ऑफ स्टॉक हो सकता है। 

पहली बार 80,000 रुपये की छूट पर 55 इंच स्मार्ट टीवी, मिल रहा गजब का ऑफर

बंपर डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें iFFALCON by TCL K61 स्मार्ट टीवी

सेल के दौरान iFFALCON by TCL K61 SmartTV को 55 पर्सेंट डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक 58,990 रुपये के MRP के बजाय केवल 26,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्ट टीवी को 919 रुपये प्रतिमाह से शुरू होने वाले EMI पर खरीदने का मौका भी मिल रहा है।

पुराने स्मार्ट टीवी को एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका पूरा फायदा मिलता है तो 50 इंच का प्रीमियम स्मार्ट टीवी केवल 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

सारे स्मार्ट टीवी हो गए सस्ते, जितनी बड़ी स्क्रीन.. उतनी कम कीमत पर खरीदें

ऐसे हैं iFFALCON by TCL K61 स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस

iFFALCON by TCL K61 स्मार्ट टीवी 50 इंच स्क्रीन साइज और 3840×2160 पिक्सल्स वाले अल्ट्रा HD (4K) रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इस टीवी में HDR-10 का सपोर्ट दिया गया है और बेहतरीन डायनमिक कलर एडजस्टमेंट का विकल्प मिलता है। 290nits पीक ब्राइटनेस वाले इस डिस्प्ले के अलावा टीवी में AI-पिक्चर इंजन दिया गया है।

टीवी में Dolby Audio सपोर्ट वाले दो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो 24W का ऑडियो आउटपुट देते हैं। टीवी में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में Netflix, Disney+Hotstar और Youtube ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।

[ad_2]

Source link