iPhone 14 के आने के बाद भी iPhone 13 का क्रेज बरकरार है। लोग अभी भी iPhone 13 पर बड़ी डील्स का इंतजार उत्सुकता से कर रहे हैं ताकि उसे कम कीमत में खरीदा जा सके। अगर आप भी iPhone 13 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, ये पॉपुलर आईफोन मॉडल इस समय 40 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। जी हां, 70 हजार के iPhone 13 128GB मॉडल को आप 40 हजार से कम में अपना बना सकते हैं। ये फोन पर मिल रहा अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है! जानना चाहते हैं इतना सस्ता कहां मिल रहा है फोन, तो आगे पढ़ें…
8 जनवरी तक iPhone 13 सबसे सस्ता
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर बिग बचत धमाल सेल शुरू हो गई है। सेल 6 से 8 जनवरी तक चलेगी और इस दौरान स्मार्टफोन समेत अन्य प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहां आपको iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। सेल में 69,900 एमआरपी वाला iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरिएंट पूरे 7901 रुपये की छूट के साथ मात्र 61,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आप इस फोन को और कम कर सकते हैं।
ग्राहकों के बचेंगे पूरे 32,401 रुपये
दरअसल, फोन पर पूरे 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो iPhone 13 पर अलग से 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप फोन पर 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरिएंट को मात्र 37,499 रुपये (₹61,999 – ₹23,000 – ₹1,500) में खरीद सकते हैं! यानी एमआरपी से पूरे 32,401 रुपये तक कम में!
(नोट- ध्यान रहे कि ऑर्डर करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके क्षेत्र में एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है या नहीं। एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।)
Apple iPhone 13 में क्या है खास
ऐप्पल आईफोन 13 फुल-एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12MP मेन लेंस और 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। इसमें सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर भी हैं। फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए इसमें 12MP का सिंगल कैमरा है। फोन Apple A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 128GB बेस स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग के लिए 3420mAh की बैटरी पैक करता है। डिवाइस को आईओएस 15 के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह नए आईओएस 16 में अपग्रेड करने के लिए एलिजिबल है।