Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetपहली बार! ₹5000 से कम में पूरे 32 इंच का OnePlus स्मार्ट...

पहली बार! ₹5000 से कम में पूरे 32 इंच का OnePlus स्मार्ट टीवी, Flipkart पर अमेजिंग डील में मौका


टेक कंपनी OnePlus की पहचान प्रीमियम स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी मॉडल्स लॉन्च करने के चलते है और कंपनी के प्रोडक्ट्स हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक बेहतरीन होते हैं। लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से OnePlus Smart TV रेंज पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके साथ 10,000 रुपये से कम कीमत में दो स्मार्ट टीवी मॉडल्स खरीदे जा सकते हैं। ऑफर्स की मदद से 5,000 रुपये से कम में आप 32 इंच का OnePlus Y1S स्मार्ट टीवी खरीद पाएंगे।

वनप्लस स्मार्ट टीवी बेजललेस डिजाइन और Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं और मार्केट में इन्हें 20,000 रुपये से ज्यादा कीमत पर उतारा गया है। हालांकि, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ इनकी कीमत बेहद कम हो जाती है और पहली बार 4,999 रुपये में पूरे 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। हम एक के बजाय दो विकल्प लेकर आए हैं, जिनमें से बेस्ट आप अपने लिए चुन सकते हैं। 

सस्ते हो गए OnePlus के सारे स्मार्टफोन्स, Amazon सेल में मच गया धमाल

सबसे कम कीमत में ऐसे मिलेगा OnePlus Y1S TV

OnePlus Y1S 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत भारतीय मार्केट में 21,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, 27 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट ने इसे 15,999 रुपये में लिस्ट किया है। ऑफर्स यहीं खत्म नहीं होते और टीवी पर 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है, जो आपके पुराने टीवी के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा। इस डिस्काउंट के साथ OnePlus TV की कीमत केवल 4,999 रुपये रह जाएगी।

इतना ही नहीं, ICICI बैंक डेबिट, क्रेडिट कार्ड्स या फिर IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड्स की मदद से EMI लेनदेन पर कंपनी 10 पर्सेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा ना मिलने की स्थिति में बैंक ऑफर्स के साथ टीवी 5,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। 

OnePlus Nord Watch पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, लिमिटेड टाइम ऑफर में छूट

ऐसे हैं OnePlus Y1S Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का HD रेडी 60Hz LED डिस्प्ले 1366×768 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है। Dolby Audio सपोर्ट के साथ आने वाले इस टीवी में दो स्पीकर्स की मदद से 20W का ऑडियो आउटपुट मिलता है। ब्लूटूथ और WiFi कनेक्टिविटी के अलावा इसमें 2 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स भी दिए गए हैं। टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। 

टेक कंपनी OnePlus की पहचान प्रीमियम स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी मॉडल्स लॉन्च करने के चलते है और कंपनी के प्रोडक्ट्स हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक बेहतरीन होते हैं। लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से OnePlus Smart TV रेंज पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके साथ 10,000 रुपये से कम कीमत में दो स्मार्ट टीवी मॉडल्स खरीदे जा सकते हैं। ऑफर्स की मदद से 5,000 रुपये से कम में आप 32 इंच का OnePlus Y1S स्मार्ट टीवी खरीद पाएंगे।

वनप्लस स्मार्ट टीवी बेजललेस डिजाइन और Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं और मार्केट में इन्हें 20,000 रुपये से ज्यादा कीमत पर उतारा गया है। हालांकि, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ इनकी कीमत बेहद कम हो जाती है और पहली बार 4,999 रुपये में पूरे 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। हम एक के बजाय दो विकल्प लेकर आए हैं, जिनमें से बेस्ट आप अपने लिए चुन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: सस्ते हो गए OnePlus के सारे स्मार्टफोन्स, Amazon सेल में मच गया धमाल

सबसे कम कीमत में ऐसे मिलेगा OnePlus Y1S TV

OnePlus Y1S 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत भारतीय मार्केट में 21,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, 27 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट ने इसे 15,999 रुपये में लिस्ट किया है। ऑफर्स यहीं खत्म नहीं होते और टीवी पर 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है, जो आपके पुराने टीवी के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा। इस डिस्काउंट के साथ OnePlus TV की कीमत केवल 4,999 रुपये रह जाएगी।

इतना ही नहीं, ICICI बैंक डेबिट, क्रेडिट कार्ड्स या फिर IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड्स की मदद से EMI लेनदेन पर कंपनी 10 पर्सेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा ना मिलने की स्थिति में बैंक ऑफर्स के साथ टीवी 5,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord Watch पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, लिमिटेड टाइम ऑफर में छूट

ऐसे हैं OnePlus Y1S Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का HD रेडी 60Hz LED डिस्प्ले 1366×768 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है। Dolby Audio सपोर्ट के साथ आने वाले इस टीवी में दो स्पीकर्स की मदद से 20W का ऑडियो आउटपुट मिलता है। ब्लूटूथ और WiFi कनेक्टिविटी के अलावा इसमें 2 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स भी दिए गए हैं। टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। 

40 इंच का OnePlus Y1 भी 10 हजार रुपये से कम में

आप 32 इंच के बजाय 40 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी खरीदना चाहें तो OnePlus Y1 के लिए जा सकते हैं। इसकी कीमत 27,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट ने 28 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ इसे 19,999 रुपये में लिस्ट किया है। पहले बताए गए एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स इस स्मार्ट टीवी पर भी लागू होते हैं, जिनके साथ इसकी कीमत घटकर 10,000 रुपये से कम हो जाती है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट दोनों का फायदा लें तो आप इसे 8,999 रुपये से कम में खरीद पाएंगे।

इन OnePlus फोन्स में मिलेगी सबसे तेज 5G स्पीड; देखें, आपका फोन लिस्ट में है या नहीं

OnePlus Y1  Smart TV में 40 इंच का फुल HD (1920×1080 पिक्सल) 60Hz LED डिस्प्ले दिया गया है और 240nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 178 डिग्री व्यू एंगल मिलता है। Dolby Audio सपोर्ट वाले 2 डाउन फायरिंग स्पीकर्स 20W का ऑडियो आउटपुट देते हैं। 1GB रैम और 8GB स्टोरेज वाले टीवी में ब्लूटूथ, WiFi के अलावा 2 HDMI, 2 USB और एक ईथरनेट पोर्ट दिया गया है। इस टीवी में भी सभी स्टैंडर्ड OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments