Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetपहली बार ₹6000 से कम में Smart TV, बड़ा डिस्प्ले और प्रीमियम...

पहली बार ₹6000 से कम में Smart TV, बड़ा डिस्प्ले और प्रीमियम साउंड सिस्टम


ऐप पर पढ़ें

टीवी पर ढेरों चैनल्स देखने के लिए केबल कनेक्शन लेने या फिर DTH सेवा लगवाने की जरूरत अब खत्म हो चुकी है क्योंकि जमाना OTT ऐप्स का है। Netflix और Amazon Prime Video जैसे OTT ऐप्स का कंटेंट टीवी पर देखना चाहते हैं तो TV भी स्मार्ट होना चाहिए। वैसे तो स्मार्ट टीवी सस्ते में नहीं मिलते लेकिन पहली बार 6000 रुपये से भी कम में Smart TV खरीदने का मौका मिल रहा है। 

बेहद कम कीमत पर स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से Year End Sale के चलते दिया जा रहा है। ग्राहक खास डिस्काउंट के चलते भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Samtonic का Smart TV अब 6000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह फ्लिपकार्ट पर ट्रेंडिंग डील्स में से एक है। टीवी पर बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। 

43 इंच स्क्रीन साइज वाला Smart TV केवल 15,000 रुपये में, साउंड ऐसा कि DJ भी होगा फेल

इतनी कीमत पर मिल रहा है Samtonic Smart TV

Samtonic Smart TV का ओरिजनल प्राइस भारतीय मार्केट में 14,000 रुपये दिखाया गया है लेकिन Flipkart पर फ्लैट डिस्काउंट के बाद यह टीवी केवल 5,899 रुपये में खरीदने का मौका दिया गया है। इसके अलावा PNB Credit Cards और Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। 

Samsung 4K Smart TV पर 16,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट, बड़ा मौका

ऐसे हैं Samtonic Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्ट टीवी (ST 2401N) में 24 इंच का बड़ा डिस्प्ले HD Ready (1366×768 पिक्सल) रेजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। बिल्ट-इन WiFi के साथ आने वाले इस टीवी में एक HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट्स की कनेक्टिविटी मिल जाती है। पावरफुल ऑडियो के लिए इसमें 20W क्षमता वाले स्पीकर दिए गए हैं और Prime Video, Netflix, Youtube से लेकर Disney+ Hotstar तक ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments