भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लगातार बारिश होती रही, जिसकी वजह से अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला किया, लेकिन टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीते थे। इसी कारण से भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज जीतते ही बुमराह ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए।
बुमराह ने किया ये कमाल
आयरलैंड के खिलाफ पहले दो मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किए और वह काफी किफायती भी रहे। इसी वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड दिया गया। बुमराह का टी20 इंटरनेशनल में ये दूसरा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड है। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की बराबरी कर ली है। इन खिलाड़ियों ने भी टी20 इंटरनेशनल में दो ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड जीते हैं।
भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर:
विराट कोहली- 7 अवॉर्ड
सूर्यकुमार यादव- 3 अवॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार- 3 अवॉर्ड
जसप्रीत बुमराह-2 अवॉर्ड
युजवेंद्र चहल-2 अवॉर्ड
रोहित शर्मा-2 अवॉर्ड
हार्दिक पांड्या-2 अवॉर्ड
अक्षर पटेल-2 अवॉर्ड
ऐसा करने वाले बने पांचवें भारतीय
जसप्रीत बुमराह T20I में कप्तान के तौर पर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ये कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने कप्तान के तौर पर तीन बार T20I में ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है।
T20I में प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय कप्तान:
सुरेश रैना बनाम जिम्बाब्वे (2010)
विराट कोहली बनाम श्रीलंका (2017)
विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2019)
विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2021)
रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड (2021)
हार्दिक पंड्या बनाम न्यूजीलैंड (2023)
जसप्रीत बुमराह बनाम आयरलैंड (2023)