Home Tech & Gadget पहली ही सेल में तबाड़तोड़ डिस्काउंट, Poco X5 Pro 5G खरीदें 22 हजार सस्ते में

पहली ही सेल में तबाड़तोड़ डिस्काउंट, Poco X5 Pro 5G खरीदें 22 हजार सस्ते में

0
पहली ही सेल में तबाड़तोड़ डिस्काउंट, Poco X5 Pro 5G खरीदें 22 हजार सस्ते में

[ad_1]

नई दिल्ली। Poco X5 Pro 5G की सेल शुरू हो गई है। इस फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। इसके साथ कई बैंक ऑफर्स और EMI ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही 22 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप एक सस्ता 5जी फोन खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें ऑफर्स और कीमत।

Poco X5 Pro 5G की कीमत:

poco-x5-pro-5g-

भारत में Poco X5 Pro 5G की कीमत 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज के लिए 22,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसे Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसे एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और येलो कलर में खरीदा जा सकेगा।

Poco X5 Pro 5G के ऑफर्स:

poco-x5-pro-5g-

HDFC बैंक और ICICI बैंक के ग्राहक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही American Express क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। Bank of Baroda और IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा।

EMI ऑफर:

emi-

आप इस फोन को No cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 3,834 रुपये देने होंगे। साथ ही स्टैंडर्ड EMI की बात करें तो आपको हर महीने 1,127 रुपये देने होंगे।

एक्सचेंज ऑफर:

एक्सचेंज ऑफर:

नए फोन पर आप और भी कीमत कम कर सकते हैं। पुराने फोन देकर आप 22,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर ले सकते हैं। पूरी वैल्यू मिलने पर आपको यह फोन मात्र 999 रुपये में मिल जाएगा।

Poco X5 Pro 5G फीचर्स:

poco-x5-pro-5g-

OS: Android 12 आधारित MIUI 14

डिस्प्ले:6.67 इंच Xfinity AMOLED

प्रोसेसर: Snapdragon 778G

रैम- स्टोरेज: 8GB तक, 256GB तक

रियर कैमरा: 108MP + 8MP + 2MP

फ्रंट कैमरा: 16MP

बैटरी: 5000mAh (67W)

[ad_2]

Source link