200 मेगापिक्सेल कैमरे वाले नए Redmi Note 12 Pro Plus 5G की पहली सेल आज से शुरू हो गई है। फोन फ्लिपकार्ट समेत ऑफिशियल साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। पहली ही सेल में फोन सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 30 हजार के इस फोन को आप 4 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। जी हां, 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला ये लेटेस्ट फोन मात्र 3,999 रुपये में आपका हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर ये दमदार फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। चलिए बताते हैं Redmi Note 12 Pro Plus पर मिल रहे ऑफर के बारे में सबकुछ
सबसे पहले जानिए फोन की वेरिएंट वाइज कीमत
Redmi Note 12 Pro+ दो वैरिएंट- 8GB+256GB और 12GB+256GB में आता है। 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और टॉप-एंड 12GB रैम वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Mi.com, Flipkart.com, Mi Home और Mi Studio और Mi Preferred पार्टनर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
₹3,999 में ऐसे खरीदें 30 हजार को फोन
इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में, फोन पर ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 3,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, फोन पर 23,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। मान लीजिए, अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन के 8GB रैम वैरिएंट की कीमत मात्र 3,999 रुपये (₹29,999 – ₹3,000 – ₹23,000) और 12GB रैम वैरिएंट की कीमत मात्र 6,999 रुपये (₹29,999 – ₹3,000 – ₹23,000) रह जाती है।
बचत वाला ब्रॉडबैंड: सालभर में बचेंगे ₹3600, रोज मिलेगी 200 Mbps स्पीड, राउटर-इंस्टॉलेशन FREE
(नोट- खरीदारी करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके क्षेत्र में एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है या नहीं। एक्सचेंज बोनस का राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। बैंक ऑफर की डिटेल आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं।)
19 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन
जहां तक स्पेसिफिकेशंस की बात है, Redmi Note 12 Pro + डॉल्बी विजन सपोर्ट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ 6.67-इंच प्रो AMOLED डिस्प्ले के साथ पैक किया गया है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 से लैस है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है। फोन में रियर पैनल पर 200-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा के साथ 8-मेगापिक्सेल और 2-मेगापिक्सेल कैमरा लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। Redmi Note 12 Pro+ में 120W हाइपरचार्ज सपोर्ट के साथ 4980mAh की बैटरी यूनिट दी गई है। फोन बॉक्स में 120W वायर्ड चार्जर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन को महज 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।