Home World पहले इजरायली एंबेसी स्‍टाफ की हत्‍या, अब CIA दफ्तर के पास शख्‍स को लगी गोली

पहले इजरायली एंबेसी स्‍टाफ की हत्‍या, अब CIA दफ्तर के पास शख्‍स को लगी गोली

0
पहले इजरायली एंबेसी स्‍टाफ की हत्‍या, अब CIA दफ्तर के पास शख्‍स को लगी गोली

[ad_1]

Last Updated:

CIA Office Shooting News: अमेरिका के वर्जिनिया में स्थित सीआईए के दफ्तर के बाद एक शख्‍स को गोली मारी गई है. CIA की तरफ से इस मामले में कोई भी जानकारी अबतक नहीं दी गई है. एक दिन पहले ही इजरयली दूतावस के दो कर्मच…और पढ़ें

पहले इजरायली एंबेसी स्‍टाफ की हत्‍या, अब CIA दफ्तर के पास शख्‍स को लगी गोली

सीआईए इस घटना के संबंध में ज्‍यादा जानकारी नहीं दे रही है. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • वर्जीनिया में सीआईए मुख्यालय के बाहर गोलीबारी हुई.
  • वाशिंगटन डीसी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या.
  • दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है.

नई दिल्‍ली. आज अमेरिका में सीआईए दफ्तर के बाहर एक शख्‍स को गोली मारी गई है. सुबह तड़के वर्जीनिया के लैंगली में सीआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई. एनबीसी न्यूज के मुताबिक इस घटना में शख्‍स की जान नहीं गई है. कुछ घंटे पहले ही वाशिंगटन डीसी के कैपिटल ज्यूइश म्यूजियम के बाहर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या कर दी गई थी. दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अमेरिका में अचानक यह क्‍या हो रहा है. इन दो घटनाओं ने लोगों के बीच असुरक्षा की भवना को बढ़ा दिया है.

सीआईए ने क्‍या कहा?

सीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है और कर्मचारियों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने को कहा गया है. फेयरफैक्स काउंटी पुलिस ने सुबह 4 बजे डोली मैडिसन बुलेवार्ड पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सीआईए की सहायता की. फिलहाल सड़कें खुली हैं. सीआईए ने घटना पर और जानकारी देने से इनकार किया है. यह घटना हाल के तनावों के बीच हुई, जब भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव बढ़ा. हालांकि, इस गोलीबारी का भारत-पाक तनाव से कोई संबंध नहीं है. यह घटना सीआईए मुख्यालय की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और वैश्विक स्तर पर बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों को उजागर करती है.



[ad_2]

Source link