दुनिया में आज भी बहुत से लोग एक सवाल का सटीक उत्तर नहीं जानते हैं कि पहले मुर्गी आई या अंडा। कुछ लोगों का दावा है कि पहले अंडा आया वहीं, कुछ का कि पहले मुर्गी आई। अब वैज्ञानिकों ने नए शोध के आधार पर इस बहुचर्चित सवाल का सटीक उत्तर देने का दावा किया है।