Katrina Kaif Vicky Kaushal Vacation: कटरीना कैफ और विकी कौशल बॉलीवुड के पावर कपल हैं। 9 दिसंबर को उन्होंने शादी की पहली सालगिरह मनाई। कपल ने सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें साझा कीं। वो अभी किसी पहाड़ी इलाके में हैं जहां छुट्टियां बिताने पहुंचे। उन्होंने जगह का खुलासा नहीं किया है। अब कटरीना ने इस दौरान की कई अन्य तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें विकी कौशल भी नजर आ रहे हैं। कटरीना ने बताया कि यह उनके ट्रैवल की तस्वीरें हैं।
जैकेट पहने कटरीना ने दिया पोज
पहली तस्वीर कटरीना ने फर का जैकेट पहना है और पोज दे रही हैं। दूसरी और तीसरी फोटो प्रकृति की झलक दिखाती है। आखिरी फोटो में विकी कौशल हैं। कटरीना ने कैप्शन में लिखा- ‘ट्रैवल डायरीज।‘ उनके पोस्ट पर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं।
शादी की सालगिरह पर पोस्ट
बता दें कि विकी कौशल ने शादी की सालगिरह के मौके पर जो तस्वीरें शेयर कीं उसके साथ लिखा, ‘समय उड़ जाता है लेकिन माई लव के साथ यह जादुई रास्ता जैसा रहा। हमारी शादी को एक साल मुबारक हो। आप जितना सोच सकते हैं, उससे कहीं ज्यादा मैं आपसे प्यार करता हूं।‘
ये हैं आने वाली फिल्में
विकी कौशल की आने वाली फिल्म ‘गोविंदा मेरा नामv है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा उनके पास लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म है। अभी फिल्म का नाम तय नहीं है। मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर‘ में भी विकी कौशल नजर आएंगे। कटरीना की आने वाली फिल्में ‘टाइगर 3‘ और ‘मैरी क्रिसमस‘ है।