[ad_1]
Last Updated:
भारत ने शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल खरीदने का फैसला किया है. (फाइल फोटो)
24 घंटे किसी भी मौसम में किया जा सकता है इस्तेमाल
शॉट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल खरीदेगा भारत
48 लांचर और 85 मिसाइलें खरीदी जाएंगी
संदीप बोल
आर्मी एयर डिफेंस के लिए नेक्स्ट जनरेशन एयर डिफेंस सिस्टम VSHORAD (NG) की खरीद प्रक्रिया शुरू की
रक्षा मंत्रालय ने 48 लांचर, 48 नाइट विजन साइट, 85 मिसाइल और 1 मिसाइल परीक्षण स्टेशन खरीदने के लिए आरएफपी जारी किया है
VSHORADS का मतलब है वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम
रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल में भारतीय सेना की जरूरतों को बताया गया
यह सिस्टम दिन रात चौबीस घंटे किसी भी टेरेन या वातावरण में ऑपरेट कर सके
हाई एल्टीट्यूड एरिया, प्लेन एरिया, रेगिस्तान, तटीय इलाकों के साथ साथ समुद्री इलाकों में भी कारगर रहे
इस सिस्टम की मारकक्षमता कम से कम 500 मीटर से लेकर अधिकतम 6000 मीटर ज्यादा होनी चाहिए
[ad_2]
Source link