[ad_1]

पाकिस्तान ने मानी एयरबेस पर हमले की बात।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर है और ये कभी भी पूर्ण युद्ध में तब्दील हो सकता है। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर बड़े स्तर पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। अब पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने उसके एयरबेस पर मिसाइल से हमला किया है।
पाक सेना ने 4 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पाकिस्तान ने शनिवार की सुबह दावा किया कि उसके तीन एयरबेसों को भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने निशाना बनाया। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में तड़के 4 बजे के करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इस हमले के बारे में जानकारी दी है। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि मिसाइल हमले में नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झांग जिले में शोरकोट) एयरबेसों को निशाना बनाया गया है।
[ad_2]
Source link