Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeWorldपाकिस्तान-ईरान में जंग की आहट तेज, बदले की चेतावनी के बाद पाक...

पाकिस्तान-ईरान में जंग की आहट तेज, बदले की चेतावनी के बाद पाक सेना ने भी बॉर्डर पार किया कई ठिकानों पर जवाबी हमला


Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

ईरान की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भी उस पर हमला कर दिया है। ईरान के हमले के बाद पाकिस्तान ने उसे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन बताते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। पाकिस्तान ने कहा था कि उसके पास बदले का अधिकार सुरक्षित है। अब पाकिस्तान ने भी कर ईरान के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी है। इससे पहले पाकिस्तानी-ईरान की सीमा पाक आतंकियों ने बुधवार को ईरानी सेना के एक अफसर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में यह कार्रवाई ईरानी हमले के अगले ही दिन हुई थी। अब पाकिस्तान ने ईरान के कई ठिकानों पर हमला किया है। 

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने कथित तौर पर ईरान के बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलए) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की चौकियों पर हमला किया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जैश अल-अदल समूह के मुख्यालय पर ईरानी हमले पर पाकिस्तान ने तेहरान को “परिणाम” भुगतने की चेतावनी देने के एक दिन बाद यह हमला किया है। पाकिस्तान ने कथित तौर पर दो बलूच अलगाववादी समूहों – बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी – की चौकियों पर हमला किया है। ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में जैश अल-अदल समूह के मुख्यालय पर “मिसाइल और ड्रोन” से हमला किया था। 

ईरान ने मंगलवार को किया था पाकिस्तान के आतंकी समूह के ठिकानों पर हमला

ईरान ने मंगलवार की रात पाकिस्तान के आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को एयरस्ट्राइक में निशाना बनाया था। पाकिस्तान के अनुसार इस हमले में 2 बच्चों की मौत हो गई थी। हमले से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा था कि ईरान की यह कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य” है और इस घटना के “गंभीर परिणाम” हो सकते हैं। अब पाकिस्तान ने भी पलटवार करते हुए ईरान के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया में यह दावा किया गया है। 

यह भी पढ़ें

ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव के बाद बौखलाया चीन, सीमा के समीप शुरू कर दी बड़ी सैन्य गतिवधियां; 18 लड़ाकू विमान डिटेक्ट

इधर पाकिस्तान के PM दाओस में कर रहे थे ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात, ईरानी ड्रोन ने उसी दिन कर दिया ब्लूचिस्तान पर हमला

Latest World News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments