Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeWorldपाकिस्तान के खाली मकान में पड़े बम से खेल रहे थे बच्चे,...

पाकिस्तान के खाली मकान में पड़े बम से खेल रहे थे बच्चे, फटने से हो गई 3 की मौत


Image Source : PTI
प्रतीकात्मक फोटो

पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे खाली पड़े एक मकान में खेल रहे बच्चों की बम फटने से दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल यह बच्चे खाली मकान में पड़े बम को लेकर खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक बम फट गया और मौके पर मौजूद तीनों बच्चों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पहले इस मकान में अफगानिस्तानी शरणार्थी रहते थे। हालांकि काफी दिनों से यह मकान खाली ही पड़ा हुआ था। खेलते खेलते बच्चे इस मकान में पहुंच गए और उन्होंने गेंद जैसे दिखाई देने वाले बम के साथ खेलना शुरू कर दिया। उन्हें क्या पता कि खेल- खेल में उनकी जान जाने वाली है।

बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती शहर चमन में हुआ विस्फोट

अफगानिस्तान की सीमा के पास दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में खाली पड़े एक मकान में शुक्रवार को बिना फटे बम से खेलते समय तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी शब्बीर अहमद के अनुसार, विस्फोट पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती शहर चमन में हुआ, जो प्रांतीय राजधानी क्वेटा से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। अहमद ने कहा कि खाली पड़े घर में पहले अफगान शरणार्थी रहते थे लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि बम वहां कैसे पहुंचा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments