Home Sports पाकिस्तान के सऊद शकील ने रच दिया इतिहास, टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

पाकिस्तान के सऊद शकील ने रच दिया इतिहास, टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

0
पाकिस्तान के सऊद शकील ने रच दिया इतिहास, टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

[ad_1]

Saud Shakeel- India TV Hindi

Image Source : PTI
Saud Shakeel

पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच धमाकेदार अंदाज में जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका के ऊपर शिकंजा कस दिया है। पाकिस्तान ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बना लिए हैं। इस मैच में पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। 

शकील ने बनाया ये रिकॉर्ड 

पाकिस्तान के सऊद शकील बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ खूब रन बना रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर पाकिस्तान को मैच जिताया था और सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे थे। दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया और 110 गेंदों में 54 रन बनाए। 50 रन के आंकड़े तक पहुंचते ही सऊद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने करियर के शुरुआती 7 मैचों में अर्धशतक लगाया है। इससे पहले ये कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था। 

ऐसा रहा है करियर 

सऊद शकील ने अभी तक अपने करियर की 13 पारियों (7 टेस्ट) के बाद 87.50 की औसत से 875 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।शकील ने अब तक टेस्ट करियर में 37, 76, 63, 94, 23, 53, 22, 55, 125, 32, 208, 30 और 57 रनों की पारियां खेली हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान और श्रीलंका में टेस्ट मैच खेला है। पाकिस्तानी टीम को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, तो उनकी बल्लेबाजी की अच्छी परीक्षा होगी। 

1000 रन पूरा करने का मौका 

सऊद शकील के पास टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाने का भी मौका है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनकी बैटिंग आनी मुश्किल लग रही है, क्योंकि पाकिस्तान ने अपनी बढ़त 200 रनों से ज्यादा की कर ली है। अभी उन्हें टेस्ट में 100 रन तक पहुंचने के लिए 125 रनों की और जरूरत है।  

 

 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link