Home World पाकिस्तान को पूरी तरह हो गया यकीन, भारत जरूर करेगा हमला; POK वासियों से किया ये आग्रह

पाकिस्तान को पूरी तरह हो गया यकीन, भारत जरूर करेगा हमला; POK वासियों से किया ये आग्रह

0
पाकिस्तान को पूरी तरह हो गया यकीन, भारत जरूर करेगा हमला; POK वासियों से किया ये आग्रह

[ad_1]

शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।
Image Source : AP
शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।

इस्लामाबादः पाकिस्तान को पूरी तरह यकीन हो गया है कि भारत उस पर हमला जरूर करेगा। लिहाजा भारतीय सेना के हमले से बचने के लिए पाकिस्तान हर स्तर की तैयारी में जुट गया है। खैबरपख्तूनख्वा में हवाई हमले का सायरन लगाने और बॉर्डर से लगे गांवों के आसपास बंकर बनाने का प्रयास तेज करने के बाद अब पाकिस्तान की सरकार ने पीओके के नागरिकों से लंबे समय के लिए खाद्यान्न संग्रह रखने का आग्रह किया है। ताकि युद्ध होने पर वहां के नागरिकों को खाने-पीने की किल्लतों का सामना नहीं करना पड़े। 

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर ने यह आदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ वास्तविक सीमा के पास बढ़े तनाव के मद्देनजर दिया है। एलओसी के निवासियों से पाकिस्तान ने खाने-पीने के सामानों का पर्याप्त भंडारण करने को कहा है। इससे जाहिर हो रहा है कि पाकिस्तान यह मान चुका है कि भारतीय सेना इस आतंकी हमले का बदला जरूर लेगी। पाकिस्तान को पता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। 

बालाकोट और पीओके में भारत कर चुका है सर्जिकल स्ट्राइक

पाकिस्तान को यकीन भारत के हमले को लेकर इसलिए भी बढ़ गया है कि इससे पहले भारतीय सेना ने उड़ी और पुलवामा हमले का बदला भी पीओके और बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक करके लिया था। तब भी पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों को अपने किये की कीमत जरूर चुकानी पड़ेगी। इस बार भी पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के बाद कहा कि आतंकी कहीं भी छुपे हों, उन्हें उनकी कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी। 

Latest World News



[ad_2]

Source link