पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा है। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण बदलावों का दौर जारी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच ने गुरुवार को ही अपना इस्तीफा दिया था। इसके बाद अब एक और दिग्गज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का साथ छोड़ दिया है। वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने डाउनफॉल की ओर बढ़ती जा रही है। पहले कप्तान बाबर आजम ने अपनी कप्तानी छोड़ी, फिर टीम में कई बड़े बदलाव किए गए, लेकिन फिर भी टीम को इसका फायदा न होता देख अब पीसीबी चीफ जका अशरफ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। हालांकि अभी तक पीसीबी की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।
हाल ही में मिली थी जिम्मेदारी
जका अशरफ ने नजम सेठी की जगह मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष की भूमिका थी। वह पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का हिस्सा 6 जुलाई, 2023 को बने थे। कमेटी की चल रही बैठक में मौजूद लोगों के अनुसार उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहे थे, लेकिन हमारे लिए इस तरह से काम करना संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अब यह प्रधानमंत्री पर निर्भर है, जिसे वह नामांकित करते हैं, वह उनकी जगह लेगा। कार्यवाहक पीएम कक्कड़ ने नवंबर 2023 में अशरफ के नेतृत्व वाली मैनेजमेंट का कार्यकाल बढ़ा दिया था।