Home World पाकिस्तान नहीं टेररिस्तान… जयशंकर की ये बातें सुनकर संभल जाएं शहबाज-मुनीर

पाकिस्तान नहीं टेररिस्तान… जयशंकर की ये बातें सुनकर संभल जाएं शहबाज-मुनीर

0
पाकिस्तान नहीं टेररिस्तान… जयशंकर की ये बातें सुनकर संभल जाएं शहबाज-मुनीर

[ad_1]

Last Updated:

S Jaishankar on Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रसेल्स में पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ कहा और आतंकवाद व परमाणु धमकी के खिलाफ जीरो टॉलेरेंस की अपील की.

पाकिस्तान नहीं टेररिस्तान... जयशंकर की ये बातें सुनकर संभल जाएं शहबाज-मुनीर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ब्रसेल्स में पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए उसे ‘टेररिस्तान’ करार दिया.

हाइलाइट्स

  • जयशंकर ने पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ कहा.
  • जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे दुनिया के आगे लकीर खींच दी.
  • उन्होंने आतंकवाद और परमाणु धमकी पर जीरो टॉलेरेंस की अपील की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ब्रसेल्स में पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए उसे ‘टेररिस्तान’ करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद और परमाणु धमकी के खिलाफ जीरो टॉलेरेंस की नीति अपनाने की अपील की. यूरोपीय संघ की विदेश मामलों और सुरक्षा नीति प्रमुख काजा कैलास के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि मौजूदा स्थिति को दो देशों के बीच के विवाद की तरह नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे भारत की आतंकवाद के खिलाफ प्रतिक्रिया के रूप में देखा जाना चाहिए.

जयशंकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘यह दो देशों के बीच का संघर्ष नहीं है. यह आतंकवाद के खतरे के खिलाफ एक प्रतिक्रिया है. इसलिए इसे भारत-पाकिस्तान के रूप में न देखकर ‘भारत बनाम टेररिस्तान’ के रूप में देखिए.’

परमाणु धमकियों के आगे कभी झुकने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है और साथ ही परमाणु धमकियों के आगे कभी झुकने की जरूरत नहीं है. जयशंकर ने कहा, ‘हम दृढ़ता से मानते हैं कि किसी भी तरह के आतंकवाद के लिए कोई सहनशीलता नहीं होनी चाहिए. इसी संदर्भ में यह भी जरूरी है कि हम परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे कभी न झुकें. यह पूरी दुनिया के लिए एक साझा और जुड़ा हुआ संकट है, और इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच मजबूत सहयोग और समझ जरूरी है.’

यह बयान ऐसे समय आया है जब अप्रैल 22 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे. इन हमलों में सैकड़ों आतंकवादी मारे गए.

और भी कठोर होगा भारत का जवाब…

इससे पहले जयशंकर ने अमेरिकी न्यूज वेबसाइट पॉलिटिको से बातचीत में चेतावनी दी कि अगर भविष्य में भारत पर ऐसा बर्बर हमला हुआ, तो भारत की प्रतिक्रिया और भी कठोर होगी. उन्होंने कहा, ‘अगर आप अप्रैल जैसी बर्बर हरकतें दोहराएंगे, तो उसका जवाब जरूर मिलेगा, और वह जवाब आतंकवादी संगठनों और उनकी नेतृत्व व्यवस्था पर केंद्रित होगा.’ उन्होंने कहा कि भारत की कार्रवाई सीमाओं से बंधी नहीं रहेगी. ‘हमें फर्क नहीं पड़ता कि वे पाकिस्तान के कितने अंदर हैं, अगर ज़रूरत पड़ी तो हम अंदर जाकर कार्रवाई करेंगे.’

जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद भले ही एक वैश्विक समस्या है, लेकिन भारत की चुनौती इसीलिए अलग है, क्योंकि पाकिस्तान ‘आतंकवाद को खुले तौर पर अपनी राज्य नीति का हिस्सा बनाए हुए है.’ उन्होंने कहा, ‘यूरोप में भी आतंकवादी घटनाएं होती हैं, लेकिन कोई भी पड़ोसी देश खुले तौर पर आतंकवाद को राज्य नीति के रूप में नहीं अपनाता जैसा पाकिस्तान करता है.’

authorimg

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T…और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T… और पढ़ें

homeworld

पाकिस्तान नहीं टेररिस्तान… जयशंकर की ये बातें सुनकर संभल जाएं शहबाज-मुनीर

[ad_2]

Source link