Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeWorldपाकिस्तान में पोलियो के लिए वैक्सीनेशन करने गई टीम पर गोलियों की...

पाकिस्तान में पोलियो के लिए वैक्सीनेशन करने गई टीम पर गोलियों की बौछार, 2 की मौत


Image Source : AP
पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण करने गई टीम पर गोलीबारी

पाकिस्तान में पोलियो अभियान चला रही टीम पर गोलियों की बौछार कर दी गई। इससे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गी। पुलिसकर्मी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा में तैनात थे। घटना पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को हुई। अज्ञात हमलावरों के हमले में पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। क्वेटा के नवा किल्ली इलाके में पांच साल से कम उम्र के लगभग 26 लाख शिशुओं को टीका लगाने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान के पहले ही दिन यह घटना हुयी ।

अज्ञात हमलावरों की अंधाधुंध गोलीबारी में पोलियो टीकाकरण दल के सदस्य सुरक्षित बच गए, लेकिन इन्हें सुरक्षा प्रदान करने वाले दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी आसिफ मारवात ने कहा, ”जब पोलियो टीकाकरण दल पड़ोस में एक घर का दरवाजा खटखटा रहा था तो मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। दल पूरी तरह से सुरक्षित है।” उन्होंने बताया कि नवा किल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पोलियो अभियान को स्थगित कर दिया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो और विदेश मंत्री बिलावल जरदारी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी और चरमपंथी बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान को नहीं रोक पाएंगे। (भाषा)

यह भी पढ़ें

भारत से बातचीत के लिए बेताब हुआ पाकिस्तान, जानें इतने वर्षों बाद क्यों पीएम शहबाज शरीफ को आई संबंध सुधारने की याद

म्यांमार की नेता आंग सान सू की की सजा को सैन्य शासन ने घटाया, मगर अब भी इतने साल तक काटनी पड़ेगी जेल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments