Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeWorldपाकिस्‍तान में बिपरजॉय की तूफानी रिपोर्टिंग, पानी में माइक लेकर कूद गया...

पाकिस्‍तान में बिपरजॉय की तूफानी रिपोर्टिंग, पानी में माइक लेकर कूद गया पत्रकार, वीडियो देख उड़ रहा मजाक


कराची: पाकिस्‍तान के रिपोर्टर चांद नवाब की ईद पर की गई रिपोर्टिंग आज भी यादगार है। अब जबकि पूरे देश में चक्रवात बिपरजॉय को लेकर हाई अलर्ट की स्थिति है एक और ‘चांद’ नवाब की रिपोर्टिंग लोगों को हंसने पर मजबूर कर रही है। एक वीडियो ट्विटर पर इस समय काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक पत्रकार जो अपना नाम अब्‍दुर रहमान बता रहा है, उसका तूफान की रिपोर्टिंग करने वाला तूफानी अंदाज लोगों को काफी मजेदार लग रहा है। देश में चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। सिंध जैसे प्रांतों में तूफान के गंभीर होने की आशंका है।

पानी में ही कूदा रिपोर्टर
इस वीडियो में रिपोर्टर को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आज भी समंदर कितना गहरा है कि कैमरामैन आपको दिखाएगा कि कैसे किश्‍ती को किनारे पर खड़ा कर दिया गया है। मैं आपको पानी में कूदकर बताऊंगा कि पानी कितना गहरा है और कितने नीचे तक जाना पड़ता है।’ इसके बाद वह सीधा पानी में कूद जाता है। उसके कूदते ही आसपास खड़े लोगों की हंसी सुनी जा सकती है। इसके बाद वह नाव के करीब जाता है और बताता है कि पानी काफी गहरा है। रिपोर्टर अब्‍दुर रहमान के इस वीडियो को एक व्‍यंग्‍य के तौर पर समझा जा रहा है। वीडियो में वह कहते हैं कि पानी इतना गहरा हो चुका है कि इसके आगे सभी मसले फेल हैं। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे कई बार री-ट्वीट भी कर चुके हैं।
170 किमी की रफ्तार से हवाएं
बेहद खतरनाक बनते जा रहे चक्रवात बिपरजॉय को लेकर पाकिस्तान में भी हाई-अलर्ट है। भारत के साथ ही पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भी 14 जून को बिपरजॉय चक्रवात के लैंडफॉल का अनुमान जताया गया है। इसको देखते हुए सिंध प्रांत के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सिंध प्रांत के विभिन्न इलाकों के अलावा थट्टा, सुजावल और बादिन से भी हजारों लोग पहले ही चक्रवात के कहर से बचने के लिए अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं।
30 फीट ऊंची लहरें, 170 किमी प्रति घंटा हवा… क्या होगा जब पाकिस्तान से टकराएगा विपरजॉय चक्रवात?
इसी बीच संवेदनशील इलाकों को धूल भरी आंधी, हल्की से भारी बारिश ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इसके चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, श्रेणी-3 के चक्रवात के गुरुवार शाम कराची (पाकिस्तान) और मांडवी (भारत) में लैंडफॉल का अनुमान जताया गया है। ये भी बताया गया है कि इस दौरान 140 से 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है, जो 170 किमी प्रतिघंटे की गति तक जा सकती है।

सुरक्षित जगह भेजे गए लोग
बिपरजॉय चक्रवात के बुधवार को उत्तर की दिशा में बढ़ने के बाद पूर्व की तरफ दिशा बदलने का अनुमान है। अधिकारियों के मुताबिक बिपरजॉय का लैंडफॉल थट्टा के केटी बांदर और भारत के गुजरात के तटीय इलाकों में हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक चक्रवात से थट्टा, बादिन, सुजावल, कराची, मीरपुरखास, उमरकोट, हैदराबाद, ओरमारा, टंडो अल्लाहयार और टंडो मोहम्मद खान जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। अधिकारियों ने पाकिस्तानी सेना, रेंजर्स, जिला प्रशासन की तटीय इलाकों में तैनाती शुरू कर दी है। जिन्होंने सिंध के समुद्र तटीय इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों के सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास की कार्रवाई तेज कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments