Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeSports'पाकिस्तान में रहना जेल जैसा...', न्यूजीलैंड सीरीज से पहले दिग्गज ने लगाए...

‘पाकिस्तान में रहना जेल जैसा…’, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले दिग्गज ने लगाए बड़े आरोप


Image Source : PTI
नजम सेठी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 व वनडे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। 14 अप्रैल से 7 मई तक दोनों देशों के बीच यह सीरीज होगी। अब पाकिस्तान के ऊपर कुछ बड़े आरोप लगे हैं जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर का नाम सामने आया है। इस दिग्गज ने यहां तक कह दिया है कि, पाकिस्तान में रहना जेल जैसा रहता है। इतना ही नहीं वह एक बार ऐसी स्थिति में भी पहुंच गए थे जब कई दिनों तक उन्हें भूखा भी रहना पड़ता है। 

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जाने-माने कमेंटेटर साइम डूल ने पाकिस्तान में मेंटल टॉर्चर होने का आरोप लगाया है। आपको बता दें हाल ही में डूल बाबर आजम पर अपने बयानबाजी के लिए चर्चा में आए थे। अब उन्होंने यहां तक कह डाला है कि, पाकिस्तान में जेल की तरह रहने जैसा है और वह वहां भूखे तक रहे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, भगवान का शुक्र रहा कि मैं वहां से बाहर जा सका। उन्होंने जियो न्यूज से बात करते हुए इस बात को कहा है। 

पाकिस्तान में रहना जेल जैसा…

साइमन डूल ने जियो न्यूज से कहा कि, पाकिस्तान में रहना जेल जैसा है। मैं बाहर नहीं जा पा रहा था जबकि बाबर आजम के फैंस बाहर इंतजार भी कर रहे थे। मैं बिना खाने के कई दिनों तक रहा। मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ना झेलनी पड़ी। लेकिन भगवान की कृपा रही कि मैं वहां से किसी तरह निकल पाया। इससे पहले पीएसएल 2023 के दौरान उन्होंने बाबर आजम की अपना शतक पूरा करने के लिए धीमे खेलने पर आलोचना की थी। क्वेटा ग्लैडियटर्स के खिलाफ उन्होंने 65 गेंदों पर 115 रन बनाए थे। जबकि 83 से 100 रन तक जाने के लिए उन्होंने 14 गेंदें ली थीं। उनकी टीम पेशावर जाल्मी यह मुकाबला हार गई थी।

Simon Doull

Image Source : TWITTER

Simon Doull

विराट कोहली की भी की थी आलोचना

डूल ने विराट कोहली की भी आलोचना की थी और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट की 44 गेंदों पर 61 रनों की पारी को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि, विराट ने 42 से 50 रन तक के लिए 10 गेंदें खेली थीं। वह अपना पर्सनल हित देख रहे थे। खेल में इस तरह की चीजें नहीं देखनी चाहिए। अब डूल का बयान पाकिस्तान में खुद के व्यक्तिगत अनुभव को लेकर सामने आया है। उनके इस बयान से पाकिस्तान के ऊपर एक बार फिर दाग लगता दिख रहा है। पहले से ही एशिया कप 2023 के वेन्यू पर और भारतीय टीम के सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने पर बवाल मचा हुआ है। अब इस मुद्दे के बाद यह मुद्दा और गरमा सकता है।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments